इंडियन मोटरसाइकल ने 2021 मॉडल बाइक्स के लिए भारत में बुकिंग शुरू की
हाइलाइट्स
अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने 2021 मॉडल-वर्ष लाइनअप की बुकिंग लेना शुरु कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने सारी बाइक्स की कीमतों का ऐलान भी कर दिया है. नए लाइनअप में कंपनी की बाइक्स के BS6 मॉडल शामिल हैं जिनको कई नई तकनीकों से लैस किया गया है. इच्छुक ग्राहक इंडियन मोटरसाइकिल की किसी भी डीलरशिप रु 2 लाख चुकाकर कोई भी बाइक बुक कर सकते हैं. यह काम वो +919870704217 पर कॉल करके भी कर सकते हैं.
इंडियन मोटरसाइकल ने 2021 के लिए भारतीय बाज़ार में कुल 13 बाइक्स की पेशकश की है.
कंपनी की नई बाइक्स थंडरस्ट्रोक, पावरप्लस और स्काउट लाइनअप का हिस्सा हैं. रोडमास्टर लाइनअप भी पहले से बेहतर है और इसमें अब एपप्ल कारप्ले मानक तौर पर उपलब्ध है. साथ ही रोडमास्टर लिमिटेड और रोडमास्टर डार्क हॉर्स मॉडल में इंडियन मोटरसाइकिल की नई ठंडी और गर्म सीट के अलावा राइड कमांड इंटिग्रेशन भी दिया गया है. नई 2021 स्काउट गर्म ग्रिप्स, लो एंड मिड विंड डिफ्लेक्टर्स, फेयरिंग बैग और सेमी-रिजिड सैडलबैग दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत के लिए 2021 लाइन-अप का खुलासा किया
बाइक्स की कीमतें रु 16.04 लाख और रु 43.96 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं.
अब बात करते हैं बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमतों की. कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है स्काउट जिसकी शुरुआती कीमत है रु 16.04 लाख, वहीं स्काउट बॉबर के लिए आपको रु 15.67 लाख चुकाने होंगे और स्काउट बॉबर ट्वेंटी रु 16.20 लाख की है. जहां इंडियन विंटेंज की कीमत रु 25.81 लाख रखी गई है, वहीं इसका डार्क हौर्स मॉडल रु 26.63 लाख का है. स्प्रिंगफील्ड की कीमत है रु 33.06 लाख और इसका डार्क हौर्स मॉडल रु 29.23 लाख का है. इंडियन चीफटेन रु 31.67 लाख की है और डार्क हौर्स रु 33.29 लाख की, वहीं चीफटेन लिमेटिड के दाम हैं रु 33.54 लाख. कंपनी की सबसे महंगी बाइक है रोडमास्टर जिसकी कीमत है रु 43.21 लाख. इसका डार्क हौर्स मॉडल रु 43.14 लाख का है और रोडमास्टर लिमेटिड की कीमत है रु 43.96 लाख.