carandbike logo

आनंद महिंद्रा ने साझा किया 'मूविंग डाइनिंग टेबल' का दिलचस्प वीडियो

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
It's Eat Mobility As Anand Mahindra Shares New Video; Leaves Twitter In Splits
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक मोबाइल डाइनिंग टेबल का एक वीडियो साझा किया जिसमें चार लोग दावत का आनंद ले रहे थे, ये कोई साधारण डाइनिंग टेबल नहीं थी इस टेबल में चार कुर्सियां जुड़ी हुई थीं और यह चल रही थी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 5, 2022

हाइलाइट्स

    आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रिय हैं और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष अक्सर रोमांचक चीजों को साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक मोबाइल डाइनिंग टेबल का एक वीडियो साझा किया जिसमें चार लोग एक किसी मोटरसाइकिल की तरह चलने वाली एक मूविंग टेबल पर दावत का आनंद ले रहे थे और उसे टेबल को बाइक की तरह चलाते हुए ईंधन स्टेशन पर ईंधन डलवाने पहुंच जाते हैं. यह वीडियो देख महिंद्रा के चेयरमैन अपने आपको रोक नहीं पाए और वीडियो साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे लगता है ई-मोबिलिटी में "ई" का अर्थ "ईट"है'.

    महिंद्रा द्वारा साझा किये गए वीडियो में मोबाइल टेबल में चार कुर्सियों उसमें जुड़ी हुई दिखाई गई है. इस टेबल में नीचे की ओर पहिये लगाए गए थे और टेबल के ऊपरी हिस्से पर एक हैंडल है जिससे उनमें से एक लड़का चला रहा होता है और ईंधन स्टेशन पर पहुंच जाता है, वहीं उसके साथ के बाकी लड़के भोजन करना जारी रखते हैं. 24 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

    सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं है आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे इसे अपने बच्चे को दिखाना चाहिए हो सकता है कि वह इसे कल बनाए गए सोफे की सवारी में जोड़ दे.

    यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा और वेणु श्रीनिवासन को भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में नियुक्त किया गया

    दिलचस्प बात यह है कि एक उपयोगकर्ता ने तुरंत बताया कि मूविंग टेबल वास्तविक रूप से  यूके में उपलब्ध थी. उन्होंने लिखा, "लंदन में इसका इस्तेमाल होता है, जहां ई-एटर्स वास्तव में अपने भोजन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं."

    कई उपयोगकर्ताओं ने तुरंत उल्लेख किया कि भारतीय सड़कों पर यह कैसे संभव नहीं होगा, फिर भी, महिंद्रा ने पिछले कुछ वर्षों में जो वीडियो साझा किया है, उनमें से कई मजेदार वीडियो में से एक है और इसका वास्तव में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी योजनाओं से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन महिंद्रा आने वाले वर्षों में ई-मोबिलिटी में जा रहा है और कुछ ही हफ्तों में अपनी नई 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन करेगा जो उस ब्रांड के भविष्य के उत्पाद लाइन-अप के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने का काम करेगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 5, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल