जावा पेराक : वो 5 बातें जो आप जानना चाहते हैं
बाइक का देश में लॉन्च 2019 में कहीं अनुमानित है और दावा है कि जावा पेराक भारत की पहली फैक्ट्री कस्टम मोटरसाइकल है. टैप कर जानें क्या है पेराक की कीमत?
हाइलाइट्स
जावा मोटरसाइकल ने हाल ही में भारतीय दो-पहिया ग्राहकों के लिए 2 नई बाइक्स लॉन्च की हैं. इसमें एक फैक्ट्री कस्टम बॉबर मोटरसाइकल पेराक भी शामिल है. इस बाइक का देश में लॉन्च 2019 में कहीं अनुमानित है और दावा है कि जावा पेराक भारत की पहली फैक्ट्री कस्टम मोटरसाइकल है, इसके साथ ही इसे सबसे सस्ती बॉबर स्टाइल की मोटरसाइकल भी ठहराया जा रहा है. लॉन्च के समय जावा ने जो बाइक दिखाई थी वह पेराक का प्रोडक्शन से पहले का मॉडल है और अब देखना ये है कि कंपनी इस बाइक के प्रोडक्शन मॉडल को कितना सटीक लॉन्च करती है. बहरहाल, कंपनी ने इस बाइक की पहली तस्वीर काफ अच्छी तरह पेश की है और हम आपको इस बाइक के बारे में वो 5 बातें बता रहे हैं जो आप जानना चाहते हैं.
इसे सबसे सस्ती बॉबर स्टाइल की मोटरसाइकल भी ठहराया जा रहा है
जहां कंपनी ने अबतक मोटरसाइकल के नाम को लेकर अबतक को अधिकारिक जानकरी नहीं दी है, वहीं ऑनलाइन सर्च में सामने आया है कि चिकोज़लोवाकिया के एक अर्बन लेजेंड को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पेराक दी स्प्रिंग मैन कहा जाता था. इसका काम उस भयानक मंज़र में किसी सुपरहीरो की तरह था. ऐसे में हमारा मानना है कि जावा ने इस लेजेंड के नाम पर इस मोटरसाइकल को पेराक नाम दिया है.
बाइक के पिछले हिस्से में 17-इंच का व्हील दिया जाएगा
जावा ने इस कस्टम बॉबर स्टाइल की बाइक को बेहतरीन मैट ग्रे कलर दिया है जो टैंक और साइड पेनल्स पर गोल्डन हाईलाइट्स के साथ आता है. इसके साथ ही पेराक में जावा ने बॉबर स्टाइल की सिंगल सीट लगाई है जो पिछले हिस्से में लगे मोनोशॉक सस्पेंशन से ठीक उपर है. इसके साथ ही पूरी बाइक को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जिसमें इंजन, स्पोक वाले व्हील्स और बाकी पेनल्स शामिल हैं.
हमारा मानना है कि जावा ने इस लेजेंड के नाम पर इस मोटरसाइकल को पेराक नाम दिया है
जावा 42 की तुलना में पेराक के साथ बहुत सारे फीचर्स अलग से दिए जाएंगे, मुख्य रूप से बाइक ज़्यादा लंबी होगी और इसके साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा. बाइक के साथ 18-इंच का व्हील अगले हिस्से में और पिछले हिस्से में 17-इंच का व्हील दिया जाएगा. जावा पेराक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स देने के साथ पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाएंगे. लॉन्च के समय दिखाई गई बाइक में सामान्य गोल आकार के हैलोजन हैडलैंप्स लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें : जावा 42: जानें क्या है 42 अंक का मतलब, 1 हफ्ते से ट्विटर पर ट्रेंडिंग है मुद्दा
जावा ने पेराक के साथ बाकी दोनों बाइक्स में मुहैया कराया गया इंजन ही दिया है लेकिन थोड़े बड़े बोर के साथ. इससे बाइक के इंजन की पावर 332cc हो गई है और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता भी हल्के पैमाने पर बढ़ गई है. पेराक में लगा इंजन 30 bhp पावर और 31 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं जावा की बाकी दोनों बाइक्स में लगस 293cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन 27 bhp पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट कर पाता है. जावा ने पेराक के साथ भी बाकी बाइक्स वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X ABS के साथ लॉन्च, कीमत ₹ 2.13 लाख
दिलचस्प है कि जावा ने लॉन्च से पहले ही इस बाइक की कीमतों की घोषणा कर दी है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए निर्धारित की गई है. हालांकि जावा ने अभी इस मोटरसाइकल के लॉन्च की तारीख और महीने की कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई है, ऐसे में यह तो तय है कि कंपनी इसे 2019 में कहीं लॉन्च करने वाली है. कीमत के आधार पर कहा जा सकता है कि जावा पेराक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 500 सीरीज़ से होने वाला है.
जावा पेराक का नाम
जहां कंपनी ने अबतक मोटरसाइकल के नाम को लेकर अबतक को अधिकारिक जानकरी नहीं दी है, वहीं ऑनलाइन सर्च में सामने आया है कि चिकोज़लोवाकिया के एक अर्बन लेजेंड को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पेराक दी स्प्रिंग मैन कहा जाता था. इसका काम उस भयानक मंज़र में किसी सुपरहीरो की तरह था. ऐसे में हमारा मानना है कि जावा ने इस लेजेंड के नाम पर इस मोटरसाइकल को पेराक नाम दिया है.
डिज़ाइन और स्टाइल
जावा ने इस कस्टम बॉबर स्टाइल की बाइक को बेहतरीन मैट ग्रे कलर दिया है जो टैंक और साइड पेनल्स पर गोल्डन हाईलाइट्स के साथ आता है. इसके साथ ही पेराक में जावा ने बॉबर स्टाइल की सिंगल सीट लगाई है जो पिछले हिस्से में लगे मोनोशॉक सस्पेंशन से ठीक उपर है. इसके साथ ही पूरी बाइक को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जिसमें इंजन, स्पोक वाले व्हील्स और बाकी पेनल्स शामिल हैं.
फीचर्स और इक्विपमेंट
जावा 42 की तुलना में पेराक के साथ बहुत सारे फीचर्स अलग से दिए जाएंगे, मुख्य रूप से बाइक ज़्यादा लंबी होगी और इसके साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा. बाइक के साथ 18-इंच का व्हील अगले हिस्से में और पिछले हिस्से में 17-इंच का व्हील दिया जाएगा. जावा पेराक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स देने के साथ पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाएंगे. लॉन्च के समय दिखाई गई बाइक में सामान्य गोल आकार के हैलोजन हैडलैंप्स लगाए गए थे.ये भी पढ़ें : जावा 42: जानें क्या है 42 अंक का मतलब, 1 हफ्ते से ट्विटर पर ट्रेंडिंग है मुद्दा
इंजन और गियरबॉक्स
जावा ने पेराक के साथ बाकी दोनों बाइक्स में मुहैया कराया गया इंजन ही दिया है लेकिन थोड़े बड़े बोर के साथ. इससे बाइक के इंजन की पावर 332cc हो गई है और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता भी हल्के पैमाने पर बढ़ गई है. पेराक में लगा इंजन 30 bhp पावर और 31 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं जावा की बाकी दोनों बाइक्स में लगस 293cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन 27 bhp पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट कर पाता है. जावा ने पेराक के साथ भी बाकी बाइक्स वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X ABS के साथ लॉन्च, कीमत ₹ 2.13 लाख
कीमत और अनुमानित लॉन्च
दिलचस्प है कि जावा ने लॉन्च से पहले ही इस बाइक की कीमतों की घोषणा कर दी है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए निर्धारित की गई है. हालांकि जावा ने अभी इस मोटरसाइकल के लॉन्च की तारीख और महीने की कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई है, ऐसे में यह तो तय है कि कंपनी इसे 2019 में कहीं लॉन्च करने वाली है. कीमत के आधार पर कहा जा सकता है कि जावा पेराक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 500 सीरीज़ से होने वाला है.Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.