carandbike logo

जीप इंडिया ने लॉन्च की नई कंपस ट्रेलहॉक एसयूवी, कीमत Rs. 30.72 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jeep India launched New Compass Trailhawk SUV Price At Rs 30.72 Lakh
2022 जीप कंपस ट्रेलहॉक को ऑन-रोड और ऑफ-रोड राइड कम्फर्ट और हैंडलिंग का बेहतरीन अनुभव देने के लिए फाइन-ट्यून किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 1, 2022

हाइलाइट्स

    जीप इंडिया ने भारतीय बाजार में नई जीप कंपस ट्रेलहॉक को लॉन्च कर दिया है. 2022 जीप कंपस ट्रेलहॉक की कीमत ₹ 30.72 लाख एक्स-शोरूम है, जो कि सबसे महंगे कंपास S वेरिएंट के मुकाबले में लगभग ₹ 1.38 लाख महंगी है. कंपस ट्रेलहॉक को ऑन-रोड और ऑफ-रोड राइड कम्फर्ट और हैंडलिंग का बेहतरीन अनुभव देने के लिए फाइन-ट्यून किया गया है.

    यह भी पढ़ें : नई पीढ़ी की जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में 2022 की दूसरी छमाही में होगी लॉन्च

    m0han14o2022 जीप कंपस ट्रेलहॉक के बोनट पर एंटी-ग्लेयर ग्राफिक्स हैं

    2022 जीप कंपस ट्रेलहॉक स्लीक LED हेडलैम्प्स और स्टैंडर्ड कंपस से बदले हुए फ्रंट ग्रिल के साथ आती है. इसके बोनट पर एंटी-ग्लेयर ग्राफिक्स हैं जो इसे खास बनाते हैं. SUV में एक आकर्षक सिल्वर-कलर्ड बैश प्लेट, ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील्स और व्हील आर्च और डोर सिल्स पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ पूरी तरह से ब्लैक-आउट फ्रंट बम्पर भी है. SUV में पीछे की तरफ टेलगेट में एक स्पेशल 4x4 और 'ट्रेलहॉक' की बैजिंग दी गई है. जो इसे स्टैंडर्ड कंपस से अलग बनती है.

    2dqvh4go2022 जीप कंपस ट्रेलहॉक में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और भी काफी कुछ मिलता है.

    केबिन की बात करें तो, 2022 जीप कंपस ट्रेलहॉक 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और काफी कुछ मिलता है. सीटों पर 'ट्रेलहॉक' बैजिंग के साथ आती है. केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक थीम है और सीटों, डोर ट्रिम्स और डैशबोर्ड पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग है.

    यह भी पढ़ें : जीप भारत में 4xe प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल लाने पर कर रही विचार

    2022 कंपस ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क बनाता है. यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल