जीप मेरिडियन ओवरलैंड पेश हुआ, बना भारत के लिए एसयूवी का तीसरा स्पेशल एडिशन
हाइलाइट्स
भारत में नई 2024 कंपस को लॉन्च करने के साथ-साथ, जीप ने ओवरलैंड नाम का मेरिडियन का एक और स्पेशल एडिशन भी पेश किया है. बाज़ार में उपलब्ध अपलैंड और एक्स की तरह, ओवरलैंड भी केबिन और बाहरी हिस्से में कुछ खास फीचर्स के साथ आया है और और जल्द ही भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना है.
कैबिन में सीटों के अलग रंग मिलता है.
बाहर से ओवरलैंड एडिशन को इसके अलग अलॉय व्हील्स और बॉडी रेंग की क्लैडिंग से पहचाना जा सकेगा. कार को दूसरे वेरिएंट्स में ब्लैक क्लैडिंग मिलती है. साथ ही ओवरलैंड की ग्रिल में भी बदलाव किए गए हैं वहीं कैबिन में सीटों के अलग रंग मिलता है. फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लॉकिंग डिफरेंशियल और लो रेंज के साथ फोर-व्हील ड्राइव मिलता है.
यह भी पढ़ें: 2024 जीप कंपस भारत में लॉन्च हुई, कीमतें ₹ 20.49 लाख से शुरू
ओवरलैंड में कार का 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन ही लगाया जाएगा जो 168 बीएचपी और 350 एनएम बनाता है. इसके साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और यह देखा जाना बाकी है कि एडिशन को 4x2 में पेश किया जाएगा या नहीं.
Last Updated on September 17, 2023