जीप वैगनियर का टीज़र जारी किया गया, सितंबर में होगा SUV का डेब्यू
हाइलाइट्स
जीप ने अपनी बिल्कुल नई SUV ग्रैंड वैगनियर का टीज़र जारी कर दिया है और इस बार कार की ग्रिल और केबिन का कुछ हिस्सा नज़र आया है. कंपनी 3 सितंबर 2020 को ग्रैंड वैगनियर से पर्दा हटाने को पूरी तरह तैयार है, टीज़ की गई फोटो से पता चलता है कि नई SUV कैसी होगी. तो चलिये शुरू करते हैं अगली ग्रिल से. सबसे पहले जो चीज़ आपका ध्यान खींचेगी वो SUV की ग्रिल है जिसपर क्रोम का बेहतरीन काम किया गया है. चौकोर डिज़ाइन की ये ग्रिल पुराने वैगनियर मॉडल्स से प्रेरित है. इस ग्रिल का आकार 2018 में कंपनी द्वारा शोकेस की गई वैगनियर रोडट्रिप कॉन्सेप्ट से बहुत मिलता है जो 1965 मॉडल वैगनियर पर आधारित है.
क्रोम का ये काम SUV के प्रिमियम लुक में इज़ाफा करता है और अगले हिस्से में लगी ग्रिल पर वैगनियर लिखा गया है. केबिन की बात करें तो जीप द्वारा जारी टीज़र में रोटरी नॉब जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. अभी हमें नहीं पता कि असल में ये क्या है और हम इसकी ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि दिखने में ये गियर नॉब जैसा ही दिख रहा है, लेकिन ये इंफोटेनमेंट सिस्टम को कोई हिस्सा या SUV के कई ड्राइविंग मोड्स का स्विच भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें : जीप कम्पस नाइट ईगल एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 20.14 लाख
हमें ये जानकारी है कि जीप वैगनियर दो वेरिएंट्स में पेश की जाएगी जिसमें पहला वैगनियर नाम से आएगा और दूसरे लंबे व्हीलबेस वाले मॉडल का नाम ग्रैंड वैगनियर होगा. कंपनी द्वारा SUV की ज़्यादा जानकारी का हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जो इसके लॉन्च के आस-पास उपलब्ध कराई जाएगी और जल्द ही इस SUV की रूपरेखा भी सबके सामने लाई जा सकती है.