carandbike logo

जेएलआर ने 2024 की पहली छमाही में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कमाया 100% प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
JLR India Reports Best-Ever Sales In H1 FY 2024; Posts Growth Of Over 100%
जेएलआर इंडिया ने अप्रैल से सितंबर 2023 की अवधि में 2,356 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जबकि दूसरी तिमाही में 1,308 वाहन बेचे गए. जेएलआर ने कहा कि भारतीय बाजार में उसकी ऑर्डर बुक भी बढ़ रही है, वित्त वर्ष 2023 की तुलना में वाहनों के लिए 90 प्रतिशत अधिक ऑर्डर दिए जा रहे हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 12, 2023

हाइलाइट्स

    जेएलआर इंडिया (पूर्व में जगुआर लैंड रोवर इंडिया) ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 की पहली छमाही के लिए अपनी बिक्री संख्या की सूचना दी. कार निर्माता ने सितंबर 2023 के अंत तक 2,356 कारों की कुल बिक्री के साथ 105 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की. इनमें से 1,000 कारें डिफेंडर की थीं जो वर्तमान में ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. कंपनी ने यह भी कहा कि रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की भी बाजार में मजबूत मांग बनी हुई है.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 रेंज रोवर वेलार भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 94.30 लाख

     

    जेएलआर ने कहा कि भारतीय बाजार में उसकी ऑर्डर बुक भी बढ़ रही है, वित्त वर्ष 2023 की तुलना में वाहनों के लिए 90 प्रतिशत अधिक ऑर्डर दिए जा रहे हैं. जेएलआर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में अब तक प्राप्त 72 प्रतिशत ऑर्डर या तो रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट या डिफेंडर के लिए थे. हालांकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में प्राप्त ऑर्डरों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि कुल ऑर्डर "आठ महीने से अधिक की बिक्री" को कवर करते हैं.

    Defender lineup

    डिफेंडर 1,000 कारों की डिलेवरी के साथ भारत में जेएलआर का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है

     

    कंपनी ने यह भी बताया कि बदली हुई रेंज रोवर वेलार भी अपनी रेंज में एक लोकप्रिय मॉडल साबित हुई है, जिसे अब तक 750 बुकिंग मिल चुकी हैं.

     

    जेएलआर इंडिया के एमडी राजन अंबा ने कहा, “हम वित्त वर्ष 24 की पहली और दूसरी तिमाही में अपने मजबूत प्रदर्शन से खुश हैं. हमारी ऑर्डर बुक में लगातार वृद्धि भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में हमारे ब्रांड और वाहनों की बढ़ती ताकत का उदाहरण है. हम नए मॉडल पेश करना जारी रखेंगे जो हमारे ग्राहकों की समझदार जरूरतों को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं और हमारी ब्रांड इच्छा और ग्राहक अनुभव को मजबूत करने में निवेश करेंगे."

    2023 Range Rover Velar launched

    नई वेलार को भारत में अब तक 750 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं

     

    दूसरी तिमाही पर ध्यान केंद्रित करते हुए, जेएलआर इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 की तुलना में बिक्री में अपनी मजबूत वृद्धि जारी रखी. कार निर्माता ने जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही में 1,308 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 108 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में  83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल