carandbike logo

किआ कार्निवल प्रिमियम MPV ऑटो एक्सपो में शोकेस से पहले टेस्टिंग के वक्त स्पॉट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Carnival Spotted Testing Ahead Of Auto Expo Showcase
किआ सेल्टोस के बाद किआ मोटर्स का भारत में दूसरा वाहन किआ कर्निवल होगी जिसे संभवतः 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा. जानें कैसी है ये नई MPV?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 30, 2019

हाइलाइट्स

    किआ सेल्टोस के बाद किआ मोटर्स का भारत में दूसरा वाहन किआ कर्निवल होगी जिसे संभवतः 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा. शोकेस से पहले ही किआ की ये कार टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई है जो दिखने में यूरोपीय मॉडल के समान ही है जिसके सिर्फ व्हील्स ही तुलना में छोटे दिखाई दिए हैं. किआ कार्निवल को 2.2-लीटर का चार-सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया जाएगा जो इस कार के कोरियन मॉडल्स में दिया जा रहा है. ये इंजन 197 bhp पावर के साथ 440 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और कंपनी इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस करने वाली है.

    08m3jnkgनई किआ कार्निवल कंपनी की सिग्नेचर टाइगर-नोज़ ग्रिल में आती है

    किआ कार्निवल काफी बड़े आकार की तीन पंक्ति वाली प्रिमियम MPV है जिसका भारत में मुकाबला टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से होने वाला है. किआ की ये MPV इनोवा क्रिस्टा की तुलना में 380.5mm लंबी, 154mm चौड़ी है, साथ ही कर्निवल 311mm लंबे व्हीलबेस के साथ आती है जो इनोवा क्रिस्टा से तुलना में 55mm कम है. दिखने में नई किआ कार्निवल कंपनी की सिग्नेचर टाइगर-नोज़ ग्रिल में आती है जिसके साथ स्वैप्टबैक हैडलैंप्स और प्रोजैक्टर लाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं. MPV के बंपर पर चौड़े एयरडैम के साथ सी-शेप के एप्रॉन और गोलाकार फॉगलैंप्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : किआ जनवरी 2020 से बढ़ाएगी सेल्टोस SUV की कीमत, इनके लिए लागू होंगे नए दाम

    lcrae7uoविज्ञापन में किआ कार्निवल के केबिन की झलक भी दिखाई दी है

    किआ मोटर्स ने कार्निवल MPV के लिए हालिया नया ऐड कैम्पेन जारी किया है जिसमें कंपनी ने अभिनेता जिम सार्भ के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और इसी विज्ञापन में किआ कार्निवल के केबिन की झलक भी दिखाई दी है. कार्निवल को किआ के अनंतपुर प्लांट में सेल्टोस के साथ असेंबल किया जाएगा जो कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन प्रोडक्ट के तौर पर भारत में लॉन्च की जाएगी.

    सोर्स : इंडियन ऑटो ब्लॉग

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय किया मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल