carandbike logo

किआ EV6 को ऑस्ट्रेलियाई NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia EV6 Scores Full 5 Star Rating In Australasian NCAP Crash Test Results
किआ EV6 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 90 फीसदी, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 87 फीसदी और कमजोर रोड यूजर प्रोटेक्शन में 64 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 27, 2022

हाइलाइट्स

    किआ EV6 का ऑस्ट्रेलियाई NCAP (ANCAP) द्वारा क्रैश-परीक्षण किया गया है और इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ने पूरी पांच-सितारा सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. ऑल-इलेक्ट्रिक कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 38 में से 34.48 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 42.96 अंक हासिल किए. परीक्षणों ने आगे निष्कर्ष निकाला कि कार की रोड यूजर सुरक्षा को 64 प्रतिशत अंक मिले जबकि सुरक्षा सहायता फीचर्स को 88 प्रतिशत पर आंका गया. यह घोषणा भारत में कार के लॉन्च के कुछ दिन पहले ही आई है.

    f7n6jfk

    कार ने बोर्ड पर सेफ्टी असिस्ट सिस्टम में 88 प्रतिशत अंक पाए जिससे कुल मिलाकर एक बढ़िया सुरक्षा रेटिंग मिली.

    ध्यान दें कि ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट प्रोग्राम ऑस्ट्रेलिया एनकैप टेस्ट प्रोग्राम से अलग है. ANCAP फुल फ्रंट ऑफ़सेट टेस्ट, फुल-विड्थ फ्रंटल टेस्ट और साइड इफेक्ट टेस्ट आयोजित करता है. ANCAP ने कहा कि किआ EV6 के सभी सिंगल और डुअल मोटर वेरिएंट पर फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग लागू है. कार के फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में पैसेंजर कंपार्टमेंट स्थिर रहा. वहीं डमी रीडिंग ने चालक की छाती और निचले पैरों के लिए मामूली सुरक्षा का संकेत दिया. इस बीच, सामने वाले यात्री के लिए डमी रीडिंग ने निचले पैरों की पर्याप्त सुरक्षा का संकेत दिया.

    यह भी पढ़ें: रिव्यू: किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार

    बच्चों की सुरक्षा के संबंध में, किआ EV6 ने 6 और 10 साल के बच्चों के लिए फ्रंटल ऑफ़सेट टेस्ट में अच्छी सुरक्षा दी. साइड इफेक्ट टेस्ट में 10 साल की डमी के सिर को मामूली सुरक्षा मिली, जबकि डमी के शरीर को अच्छी सुरक्षा का दर्जा दिया गया.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 27, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल