लैक्सस ने पेश की दुनिया की पहली टैटू वाली कार, 5 महीने रोज़ाना 8 घंटे बनाए टैटू
हाइलाइट्स
शरीर पर टैटू बनवाने की बात बहुत सामान्य है लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं पहली कार के बारे में जिसे टैटू के साथ पेश किया गया है. लैक्सस ने दुनिया की पहली टैटूड कार से पर्दा हटाया है. ये UX कॉम्पैक्ट SUV है जिसपर टैटू बनाए गए हैं और इसे डिज़ाइन और क्रिएट लंदन की टैटू आर्टिस्ट क्लाउडिआ डे साबे ने किया है. क्लाउडिआ ने सफेद कार पर ड्रेमल ड्रिल टूल का इस्तेमाल करके अपनी कलाकारी दिखाई है, इस बेहतरीन कलाकारी में क्लाउडिआ ने कॉम्पैक्ट SUV पर कोइ कार्प मछली बनाई है. ये मछली पारंपरिक जैपनीज़ आर्ट में काफी उपयोग में लाई जाती रही है जो अच्छी किस्मत और दृढ़ता की परिचायक है.
क्लाउडिआ ने ड्रेमल टूल से कार की सतह को मैटल तक हटाया जिससे कॉम्प्लैक्स पैटर्न पर काम किया जा सके और इसपर कलाकारी दिखाने के लिए पूरी SUV पर 5 लीटर हाई-क्वालिटी पेन्ट अपने हाथों से किया. फिनिशिंग टच देने के लिए इसमें सुनहरी लीफ दी गई है और ये SUV दमदार 3D इफैक्ट के साथ आई है. इसके बाद सड़क पर चलाई जाने लायक बनाने के लिए इसे लेक्योर कोटिंग भी दी है.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020: फोर्स ने हटाया कस्टमाइज़्ड गुरखा से पर्दा, विशालकाय है SUV
ये काम खत्म करने में 6 महीने का समय लगा है जिसमें सिर्फ टैटू बनाने में 5 महीने तक रोज़ाना 8 घंटे समय दिया गया है. कंपनी ने अबतक इसकी कीमत उजागर नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 12,000 डॉलर होगी जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1 करोड़ रुपए होते हैं. ये प्रोजैक्ट ताकुमि क्राफ्ट्समैनशिप की याद में पेश किया गया है जिसपर इंसानी हाथों की कलाकारी करके इसे इतना आकर्षक बनाया गया है. इसके लिए वाकई लंबे अनुभव की ज़रूरत होती है.