होंडा ने भारत में लॉन्च की लिमिटेड एडिशन बाइक CB शाइन, कीमत Rs. 59,083
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर्स इंडिया ने CB शाइन के 125सीसी मॉडल को लिमिटेड एडिशन में पेश किया है. लिमिटेड एडिशन होंडा CB शाइन 5 से ज़्यादा स्टाइल अपडेट दिए गए हैं और यह बाइक दो नए डुअल-टोन कलर्स - ब्लैक विद इंपीरियर रैड मैटेलिक और ब्लैक विद स्पेयर सिल्वर मैटेलिक में उपलब्ध है. बाइक की कीमत 59 हज़ार 083 रुपए रखी गई है. इसके अलावा नई होंडा CB शाइन में नई वाइज़र ग्राफिक डिज़ाइन के साथ बाइक के फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर कोल नए ग्राफिक्स दिए गए हैं.
होंडा लिमिटेड एडिशन शाइन में कोई भी तकनीकी या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. लिमिटेड एडिशन CB शाइन में सामान्य मॉडल वाल 125cc का फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गाय है. यह इंजन 7500 rpm पर 16 bhp पावर और 5500 rpm पर 10.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. होंडा मोटरसाइकल ने CB शाइन के लिमिटेड एडिशन में लगे इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है और यह बाइक ड्रम और डिस्क ब्रेक के विकल्प में आती है, साथ ही बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें : 2019 होंडा CBR650R भारत में की गई लॉन्च, एक्सशोरूम कीमत ₹ 7.7 लाख
होंडा CB शाइन भारत में काफी बिकती है और 125cc सैगमेंट में यह होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर्स इंडिया की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है. यह बाइक 9 लाख यूनिट से ज़्यादा हर साल औसत रूप से बेची जाती है. यहां तक कि 2018-19 में होंडा ने CB शाइन भारत की चौथी सबसे ज़्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बनी है और कंपनी ने समान वित्तीय वर्ष में बाइक की 9.9 लाख यूनिट बेची हैं. पिछले साल की बात करें तो कंपनी ने CB शाइन की 9.8 लाख यूनिट बेची थीं.