carandbike logo

लॉकडाउन 4.0: निजी वाहनों को दूसरे राज्यों में जाने की इजाज़त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Lockdown 4.0: Inter-State Movement Of Passenger Vehicles Allowed
आज से रेड ज़ोन शहरों में भी कैब, ऑटो और बसों को चलने की अनुमति दी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 18, 2020

हाइलाइट्स

    कोरोनावायरस महामारी के कारण लगा लॉकडाउन अपने चौथे चरण में प्रवेश कर चुका है. इसको देखते हुए आज से केंद्र सरकार ने व्यक्तिगत और सार्वजनिक वाहनों के उपयोग पर लगाए गए कई प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं जो अब निजी यात्री वाहनों के साथ-साथ बसों को अंतर-राज्य आवाजाही की इजाज़त देते हैं. यह छूट सभी 3 ज़ोन - रेड, ऑरेंज और ग्रीन में मान्य है. हालाँकि देश में कहीं भी कन्टेनमेंट ज़ोन में रहने वालों इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे.

    11sjnk7o

    रेड ज़ोन शहरों में दो पहिया वाहनों पर दूसरी सवारी को बैठने की अनुमति नहीं है.

    सभी ज़ोन में ऑटो रिक्शा, टैक्सी और बसों को चलाने की अनुमति दी गई है. अब तक केवल कैब ही चल पा रहीं थीं वह भी सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन को शहरों में. हालांकि इस बात पर अब भी प्रतिबंध जारी है कि एक समय में कितने यात्री एक वाहन में यात्रा कर सकते हैं. जबकि सभी ज़ोन में ऑटो और टैक्सी में केवल 1 सवारी की अनुमति है, निजी वाहन चालक के अलावा 2 यात्रियों को ले जा सकते हैं. रेड ज़ोन शहरों में दो पहिया वाहनों पर दूसरी सवारी को बैठने की अनुमति नहीं है.

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: यह बाइक रखती है सामाजिक दूरी का ख़्याल

    तीसरे लॉकडाउन की तरह ही यह सारे नियम सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच ही बाहर निकलने की अनुमति देते हैं. शाम 7 बजे के बाद केवल आवश्यक सेवाओं और कर्फ्यू पास वाले लोगों को ही आवाजाही की इजाज़त है. 65 वर्ष से अधिक और 10 साल से कम आयु वाले, तथा गर्भवती महिलाएं अभी भी सभी ज़ोन में किसी भी समय पर बाहर नहीं जा सकते हैं. इन नियमों का यह भी मतलब है कि आपके पड़ोस के गैरॉज के साथ-साथ गाड़ियों के सर्विस सेंटर भी खुल सकते हैं, बशर्ते वे स्वच्छता और सामाजिक दूरी के सभी दिशानिर्देशों का पालन करें. हालाँकि केंद्र ने यह भी कहा है कि राज्य उनके क्षेत्रों में मौजूदा स्थितियों के अनुसार इन नियमों को बदल सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल