लॉगिन

मारुति सुजुकी ने जून 2021 में बेचे कुल 1,47,368 वाहन, मई के मुकाबले तिगुनी बिक्री

कंपनी ने पिछले महीने 130,348 वाहनों की घरेलू बिक्री की है और 17,020 इकाइयों का निर्यात किया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी इंडिया ने जून 2021 के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 147,368 इकाई रही है. इसमें 130,348 वाहनों की घरेलू बिक्री और 17,020 इकाइयों का निर्यात शामिल है. मई 2021 में बेची गई 46,555 इकाइयों की तुलना में, कंपनी ने जून 2021 में महीने-दर-महीने बिक्री की 3 गुना वृद्धि देखी है. हालांकि, हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि मई में कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ था और कंपनी का उत्पादन भी काफी हद तक प्रभावित हुआ था.

    d7masqgc

    युटिलिटी वाहन सेगमेंट में कंपनी ने कुल 28,172 कारों की बिक्री की है.  

    साल-दर-साल बिक्री के बारे में भी यही कहा जा सकता है. जून 2020 में, मारुति की कुल बिक्री 57,428 वाहनों की थी और इस साल कंपनी ने 156 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी है. हाालंकि पिछले साल भी जून में लॉकडाउन के कारण स्थिति काफी खराब थी. वहीं मई 2021 में निर्यात की गई 11,262 इकाइयों के मुकाबले, कंपनी ने जून 2021 में 51 प्रतिशत बढ़त देखी है. जून 2020 में कुल 4,289 कारें ही निर्यात की गईं थीं.

    यह भी पढ़ें: अब इन 4 शहरों में भी किराए पर ले सकते हैं मारुति सुज़ुकी की सभी प्रचलित कारें

    मारुति की मिनी और सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों जैसे - ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की कुल बिक्री 86,288 इकाइयां रही है. वहीं पिछले महीने, कंपनी ने सियाज़ सेडान की 602 कुल इकाइयां बेचीं. युटिलिटी वाहन सेगमेंट में, जिसमें विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा, एक्सएल6, जिप्सी और एस-क्रॉस जैसी कारें शामिल हैं, कंपनी ने कुल 28,172 कारों की बिक्री की है. वैन सेगमेंट की बात करें तो मारुति ने जून 2021 में ईको की 9,218 यूनिट्स बेचीं हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें