महिंद्रा थार 4X2 भारत में लॉन्च को तैयार, सामने आई ये जानकारी

हाइलाइट्स
महिंद्रा जल्द ही थार एसयूवी के कुछ नए किफायती वेरिएंट पेश करेगी. इसमें नए पावरट्रेन और रंग विकल्पों सहित कई बदलाव होंगे. इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने नए महिंद्रा थार 2WD वेरिएंट के ब्रोशर का खुलासा किया है. इसकी कीमतों की घोषणा 9 जनवरी 2023 को होने की संभावना है. 4×2 थार नया एंट्री-लेवल वैरिएंट होगा जिसे रियर-व्हील ड्राइव सेटअप मिलता है. यह छोटे 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा जो 118 एचपी ताकत और 300 एनएम का पीक टार्क पैदा करती है. यह केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ महिंद्रा थार का नया 4x2 वैरिएंट जल्द होगा लॉन्च

महिंद्रा थार का आने वाला 2WD वैरिएंट इसके 4X4 वैरिएंट के समान ही रहेगा, 4X4 बैज को छोड़कर. इसे दो नए रंगों ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा, थार के 2डब्ल्यूडी एडिशन केवल हार्ड-टॉप छत के साथ उपलब्ध होंगे. इसमें XUV300 वाला नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा.
थार के 2WD वेरिएंट में नया 117 बीएचपी 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दूसरी ओर इसके 4X4 वेरिएंट में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक के साथ आता है. थार के 2WD और 4X4 दोनों वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर है.

महिंद्रा थार के 4X4 वेरिएंट की कीमत वर्तमान में ₹13.59 लाख से ₹16.29 लाख, एक्स-शोरूम है. आने वाला मॉडल 2023 महिंद्रा थार 2WD की कीमत काफी कम होने की उम्मीद है और इसकी कीमतें ₹10 लाख, एक्स-शोरूम के आसपास शुरू हो सकती हैं. यह फोर्स गोरखा, आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर आदि को टक्कर देगा.