carandbike logo

महिंद्रा एक्सयूवी500 ऑटोमेटिक में दो नए फीचर्स शामिल किए गए

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XUV500 Automatic Now Comes With Two New Features
महिंद्रा की मशहूर एसयूवी एक्सयूवी500 में कंपनी ने दो नए फीचर्स शामिल किए हैं। हालांकि, ये दो नए फीचर सिर्फ W10 ऑटोमेटिक वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 28, 2016

हाइलाइट्स

  • एक्सयूवी500 ऑटोमेटिक में दो नए फीचर्स को शामिल किया गया है।
  • ये दो फीचर्स सिर्फ W10 वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।
  • इसके अलावा एसयूवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
महिंद्रा की मशहूर एसयूवी एक्सयूवी500 में कंपनी ने दो नए फीचर्स शामिल किए हैं। हालांकि, ये दो नए फीचर सिर्फ W10 ऑटोमेटिक वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। ये दो नए फीचर्स पुश स्टार्ट एंड स्टॉप सिस्टम और पैसिव कीलेस हैं। महिंद्रा एक्सयूी500 ऑटोमेटिक को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इन दो फीचर्स की कमी लगातार महसूस हो रही थी। जबकि W10 के मैनुअल वेरिएंट में पहले से ही ये दो फीचर्स मौजूद थे।

इसके अलावा, कंपनी ये दो फीचर W8 ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी मुहैया नहीं कराती जबकि W8 के मैनुअल वेरिएंट में ये दो फीचर्स दिए गए हैं। उम्मीद है कि W8 ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी कंपनी इन दो नए फीचर्स को जल्द ही शामिल कर सकती है। अब एक्सयूवी500 ऑटोमेटिक के टॉप-वेरिएंट में फ्लिप-आउट की की जगह स्मार्ट की दी जाएगी और डोर हैंडल पर रिक्वेस्ट बटन भी लगे होंगे।
 
mahindra xuv500 automataic transmission 827x510

गाड़ी में इन दो फीचर्स को शामिल करने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हिल-होल्ड व हिल-डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी500 ऑटोमेटिक में 2.2-लीटर mHawk डीज़ल इंजन लगा है जो 140 बीएचपी का पावर और 330Nm का टॉर्क देता है। वहीं, दिल्ली और एनसीआर के लिए कंपनी ने इस एसयूवी के साथ 1.99-लीटर mHawk डीज़ल इंजन को भी उतारा है जो 140 बीएचपी का पावर और 320Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

कंपनी ने एक्सयूवी500 ऑटोमेटिक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। गाड़ी के फ्रंट-व्हील ड्राइव वेरिएंट की दिल्ली में कीमत 17.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
Calendar-icon

Last Updated on July 28, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल