carandbike logo

मारुति सुज़ुकी अर्टिगा बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV, 5.5 लाख यूनिट की बिक्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Ertiga Achieves New Milestone As Sales Cross 5.5 Lakh Units
अर्टिगा की शुरुआती कीमत रु 7.59 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है वहीं सीएनजी वेरिएंट की कीमत रु 10.08 लाख एक्स शोरूम है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 17, 2020

हाइलाइट्स

    मल्टी पर्पज वीइकल्स सेगमेंट में मारुति सुज़ुकी अर्टिगा का दबदबा 2020 में भी बरकरार है. मारुति की इस एमपीवी ने अब 5.5 लाख यूनिट की बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. 2012 में पहली बार इस कार को कंपनी ने पेश किया था. अर्टिगा में आपको स्टाइल, कंफर्ट और दूसरी तमाम टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित होते हैं. ऐसे में ये गाड़ी अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बन गई है. पिछले 2 सालों से इस गाड़ी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है जहां अब कंपनी इसकी 5.5 लाख यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है.

    eesbum0k
    पिछले 2 सालों से अर्टिगा गाड़ी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है

    मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में, अर्टिगा ब्रांड ने अपने शानदार स्टाईल, स्पेस, कम्फर्ट, सुरक्षा एवं टेक्नोलॉजी विशेषताओं के साथ एमपीवी की धारणा को फिर से बदल दिया है. 5.5 लाख की बिक्री इसकी सफलता का प्रमाण है. खरीददारी का निर्णय लेते समय, ग्राहक अक्सर एमपीवी और यूवी पर विचार करते हैं. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली यूवी से तुलना होने के बावजूद अर्टिगा ने बाजार में अपना वर्चस्व बनाया और इस सेगमेंट में अपना बाजार अंश बढ़ाया.

    ये भी पढ़े : मारुति सुज़की ने अपने ऑनलाइन बिक्री नेटवर्क के माध्यम से 2 लाख कारें बेचीं

    6merk0g
    मारुति सुज़ुकी अर्टिगा की शुरुआती कीमत रु 7.59 लाख (एक्स शोरूम)  से शुरू

    मारुति सुज़ुकी अर्टिगा ने साल 2015-16 के अंत तक 2.5 लाख बिक्री की थी, जबकी 5.5 लाख यूनिट बिक्री को हिट करने में चार साल से अधिक का समय लगा है. मारुति ने बीएस 6 अनुसरित 1.5 लीटर के-15 सीरीज पेट्रोल इंजन को नई जनरेशन अर्टिगा एमपीवी में लाया गया है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.अर्टिगा में 6.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ, डुअल टोन केबिन, दूसरे व तीसरे सीट के रूफ पर एसी वेंट के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिए गए है.अर्टिगा की शुरुआती कीमत रु 7.59 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो रु 11.21 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है. वहीं सीएनजी वेरिएंट की कीमत रु 10.08 लाख (एक्स शोरूम) है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल