carandbike logo

मेरू ने बिज़नेस और निजी इस्तेमाल के लिए नई मोबाइल ऐप शुरू की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Meru Launches New Mobility App For Business And Personal Commute
ऐप में 'मेरु स्विच' नाम का एक फीचर है जो बिज़नेस और निजी सवारी के बीच अंतर करता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 22, 2020

हाइलाइट्स

    मेरू मोबिलिटी टेक ने भारत में एक नई बिजनेस मोबिलिटी ऐप लॉन्च की है जो समर्पित सुविधाओं के साथ व्यक्तिगत यात्रा और व्यावसायिक आवागमन की जरूरतों को पूरा करेगी. ऐप में 'मेरु स्विच' नामक एक नया फीचर शामिल है जो बिज़नेस करने और निजी आवागमन के बीच अंतर करता है. नई ऐप ग्राहकों को शहर के अंदर या बाहर यात्रा के लिए विकल्प देती है, ठीक वैसे ही जैसे ओला और उबर देते हैं. कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट यात्रा फीचर - मेरुबिज़ को भी इस नई ऐप में डाला है. कंपनियां कई कामों के लिए कैब बुक कर सकती हैं जिसमें एयरपोर्ट ट्रांसफर, कार रेंटल और आउटस्टेशन ट्रैवल बिना दाम को बढ़ाए बुक किए जा सकते हैं.

    kf9vjqu

    पिछले छह महीनों में मेरू ने कारोबार बढ़ाने के लिए 10 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.

    मेरु मोबिलिटी टेक संस्थापक और एमडी नीरज गुप्ता ने कहा, "हमने हमेशा लोगों के देश में यात्रा करने के तरीके में क्रांति लाई है और हमें इस नई ऐप को लॉन्च करने में ख़ुशी है. नए इंटरफ़ेस के साथ यह ऐप हमारे नए युग के यात्रियों के लिए सरल और अधिक व्यक्तिगत अनुभव देगी." इस अपडेट में शहर के लिए मेरू EVGO और बाहरी यात्रियों के लिए महिंद्रा GLYD फीचर होगा. इसके अलावा ग्राहक LITE, COMFORT, 6 PLUS, 6 PRO और GLDD जैसे अन्य विकल्पों में से चुनने के साथ इलैक्ट्रिक सेडान भी बुक कर सकते हैं. फिल्हाल कंपनी के पास 300 से अधिक इलेक्ट्रिक कैब हैं.

    यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस लॉकडाउन: मेरु कैब्स और फ्लिपकार्ट ने आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए हाथ मिलाया

    mahindra electric meru tie up

    फिल्हाल कंपनी के पास 300 से अधिक इलेक्ट्रिक कैब हैं.

    पिछले छह महीनों में, कंपनी ने नए तकनीकी मंच को विकसित करने, चार्जिंग के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और मुंबई और दिल्ली में 300 इलेक्ट्रिक कैब तैनात करने के लिए लगभग 10 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल