carandbike logo

सरकार ने वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत मिलने वाले फायदों की जानकारी दी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ministry Of Road Transport And Highways Releases List Of Incentives, Disincentives Under Vehicle Scrapping Policy
सरकार का कहना है कि इन प्रोत्साहनों का उद्देश्य वाहन मालिकों को अपने पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिनका रखरखाव महंगा और ईंधन की खपत ज़्यादा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 6, 2021

हाइलाइट्स

    केंद्र सरकार ने वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत मिलने वाले फायदों और नुकसानों की सूची जारी की है. वाहन स्क्रैपिंग नीति में वाहन मालिकों को ऐसे पुराने और प्रदूषणकारी वाहनों को त्यागने के लिए प्रोत्साहित करने तथा दंडात्मक कार्रवाई से बचने की प्रणाली का प्रस्ताव किया गया है, जिनके रखरखाव और ईंधन की खपत से अधिक आर्थिक भार पड़ता है. इस संबंध में, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है, जो 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी.

    exhaust bs vi

    स्क्रैपिंग सुविधा द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र दिखाकर वाहन के रजिस्ट्रेशन पर छूट मिलेगी.

    पहले फायदे की बात करें तो, स्क्रैप किए जा रहे वाहन के लिए पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्र के तहत खरीदे गए नए वाहन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र जारी करने के लिए लगने वाले शुल्क में छूट दी जाएगी.

    इसके अलावा दंडात्मक कार्रवाई के संबंध में कई प्रावधान होंगे. 15 वर्ष से अधिक पुराने मोटर वाहनों के फिटनेस परीक्षण और फिटनेस प्रमाण पत्र को दोबारा बनवाने के लिए के शुल्क में वृद्धि की गई है. साथ ही 15 वर्ष से अधिक पुराने परिवहन वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाणन शुल्क में भी बढ़ोत्तरी की गई है. अंत में 15 वर्ष से अधिक पुराने निजी वाहनों (गैर परिवहन वाहन) के पंजीकरण को रिन्यू करने के लिए लगने वाले शुल्क में भी वृद्धि की जाएगी.

    यह भी पढ़े: सरकार ने वाहन स्क्रैपिंग और परीक्षण स्टेशनों के लिए नियमों की घोषणा की

    केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला निर्मला सीतारमण ने पुराने और अनुपयुक्त वाहनों को हटाने के लिए वाहन स्क्रैपिंग नीति की घोषणा की थी, जिसके तहत निजी वाहनों का 20 साल बाद फिटनेस परीक्षण होगा, जबकि कमर्शल वाहनों को 15 साल बाद परीक्षा से गुजरना होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल