एमवी अगुस्ता ने भारत में आधिकारिक रूप से कारोबार शुरू किया, कीमत 16.78 लाख रुपये से शुरू
इटली की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी एमवी अगुस्ता ने बुधवार से भारतीय बाज़ार में आधिकारिक तौर पर कारोबार शुरू कर दिया।
हाइलाइट्स
इटली की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी एमवी अगुस्ता ने बुधवार से भारतीय बाज़ार में आधिकारिक तौर पर कारोबार शुरू कर दिया। पिछले कई दिनों से कंपनी अपनी बाइक की बुकिंग भारत में कर रही थी और अब कंपनी जल्द ही बाइक की डिलिवरी भी शुरू कर देगी।
एमवी अगुस्ता भारत में काइनेटिक इंजीनियरिंग के साथ मिलकर कारोबर कर रही है। इस कंपनी का नाम मोटोरॉयल रखा गया है। कंपनी ने बुधवार को ही पुणे में एमवी अगुस्ता के पहले शोरूम का उद्घाटन भी किया। जल्द ही देश के अलग अलग हिस्सों में 5 नए शोरूम भी खोले जाएंगे।
इस मौके पर कंपनी ने बताया कि इस साल भारत में एमवी अगुस्ता मोटरसाइकिल के 300 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा गया है। इन 300 मोटरसाइकिल में 50 F3 और बाकी ब्रुटाले और F4 मॉडल होंगे। इसके अलावा कंपनी ने ये साफ किया कि F4 और F3 लिमिटेड एडिशन RC में भी उपलब्ध होंगे। F3 RC के 10 यूनिट को भारत में बेचा जाएगा और F4 RC के सिर्फ 2 यूनिट भारत में बिक्री के लिए आएंगे। आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट के लिए F4 RC के सिर्फ 200 यूनिट ही तैयार किए गए हैं।
फिलहाल, एमवी अगुस्ता भारत में तीन मोटरसाइकिल मुख्य तौर पर बेचेगी जिसमें ब्रुटाले 1090, F4 और F3 800 शामिल है। कंपनी की बाइक्स की रेंज 16.78 लाख रुपये से शुरू हो रही है। एमवी अगुस्ता F3 800 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपये रखी गई है वहीं, F3 800 RC की कीमत 19.5 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे) रुपये है।
दूसरी तरफ, एमवी अगुस्ता ब्रुटाले 1090 की कीमत 20.10 लाख रुपये और ब्रुटाले 1090 RR की कीमत 24.78 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी की टॉप-ऑफ-द-लाइन एमवी अगुस्ता F4 (इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन) की कीमत 26.78 लाख रुपये रखी गई है। इन सभी बाइक को सीबीयू (CBU) यूनिट के ज़रिए भारत में बेचा जाएगा। कंपनी ने ये भी साफ किया कि 2017 के पहली छमाही में एमवी अगुस्ता ब्रुटाले 800 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
एमवी अगुस्ता F3 800 में 798 सीसी , 3-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 146 बीएचपी का पावर और 88Nm का टॉर्क देता है। ब्रुटाले 1090 में 1078 सीसी, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 144 बीएचपी का पावर और 112 Nm का टॉर्क देगा। एमवी अगुस्ता F4 में 998 सीसी, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 195 बीएचपी का पावर और 111Nm का टॉर्क देगा।
(सभी कीमत एक्स-शोरूम, पुणे)
एमवी अगुस्ता भारत में काइनेटिक इंजीनियरिंग के साथ मिलकर कारोबर कर रही है। इस कंपनी का नाम मोटोरॉयल रखा गया है। कंपनी ने बुधवार को ही पुणे में एमवी अगुस्ता के पहले शोरूम का उद्घाटन भी किया। जल्द ही देश के अलग अलग हिस्सों में 5 नए शोरूम भी खोले जाएंगे।
इस मौके पर कंपनी ने बताया कि इस साल भारत में एमवी अगुस्ता मोटरसाइकिल के 300 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा गया है। इन 300 मोटरसाइकिल में 50 F3 और बाकी ब्रुटाले और F4 मॉडल होंगे। इसके अलावा कंपनी ने ये साफ किया कि F4 और F3 लिमिटेड एडिशन RC में भी उपलब्ध होंगे। F3 RC के 10 यूनिट को भारत में बेचा जाएगा और F4 RC के सिर्फ 2 यूनिट भारत में बिक्री के लिए आएंगे। आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट के लिए F4 RC के सिर्फ 200 यूनिट ही तैयार किए गए हैं।
फिलहाल, एमवी अगुस्ता भारत में तीन मोटरसाइकिल मुख्य तौर पर बेचेगी जिसमें ब्रुटाले 1090, F4 और F3 800 शामिल है। कंपनी की बाइक्स की रेंज 16.78 लाख रुपये से शुरू हो रही है। एमवी अगुस्ता F3 800 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपये रखी गई है वहीं, F3 800 RC की कीमत 19.5 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे) रुपये है।
दूसरी तरफ, एमवी अगुस्ता ब्रुटाले 1090 की कीमत 20.10 लाख रुपये और ब्रुटाले 1090 RR की कीमत 24.78 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी की टॉप-ऑफ-द-लाइन एमवी अगुस्ता F4 (इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन) की कीमत 26.78 लाख रुपये रखी गई है। इन सभी बाइक को सीबीयू (CBU) यूनिट के ज़रिए भारत में बेचा जाएगा। कंपनी ने ये भी साफ किया कि 2017 के पहली छमाही में एमवी अगुस्ता ब्रुटाले 800 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
एमवी अगुस्ता F3 800 में 798 सीसी , 3-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 146 बीएचपी का पावर और 88Nm का टॉर्क देता है। ब्रुटाले 1090 में 1078 सीसी, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 144 बीएचपी का पावर और 112 Nm का टॉर्क देगा। एमवी अगुस्ता F4 में 998 सीसी, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 195 बीएचपी का पावर और 111Nm का टॉर्क देगा।
(सभी कीमत एक्स-शोरूम, पुणे)
Last Updated on May 11, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.