भारत में कल लॉन्च होगी नई बजाज पल्सर 250, जानें कितनी बदली मोटरसाइकिल
हाइलाइट्स
बिल्कुल नई बजाज पल्सर 250 भारत में 28 अक्टूबर 2021 को लॉन्च की जानी है और इससे पहले बजाज ऑटो ने इस बाइक की नई झलक जारी कर दी है. नई पल्सर अबतक की सबसे दमदार पल्सर होगी जिसे पूरी तरह नई डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा. पहले नज़र आई फोटो से साफ है कि बाइक नेकेड और सेमी-फेयर्ड मॉडल में लॉन्च होगी. बाइक की नई झलक में मोटा डबल-बैरल एग्ज़्हॉस्ट, नए अलॉय व्हील्स और दो हिस्सों में बंटा एलईडी टेललाइट देखने को मिला है.
बाइक का अगला हिस्सा काफी आकर्षक है जहां चौड़ा एलईडी हैडलैंप और प्रोजैक्टर लैंस के साथ डीआरएल लगाए गए हैं. इंजन के बारे में अबतक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. नई बजाज पल्सर 250 अगले कुछ ही दिनों में डीलरशिप भेजी जाने लगेगी. आगामी बजाज पल्सर 250 की पिछली झलक और स्पोय फोटो के अनुसार बाइक में आड़े प्रोजैक्टर हैडलैंप की जगह अब नया एलईडी हैडलैंप लगाया गया है जो सिंगल प्रोजैक्टर लेंस के साथ आता है.
इस मॉडल को बूमरैंग स्टाइल के एलईडी डीआरएल भी मिले हैं, वहीं पिछले हिस्से में नया ट्विन स्ट्रिप एलईडी टेललाइट दिया गया है. यहां दो हिस्सों में बंटी सीट, प्लसर लिखावट के साथ अलग आकार का फ्यूल टैंक, दो हिस्सों में बंटी ग्रैब रेल्स और बड़े आकार का हैंडलबार दिया गया है. इस मॉडल को बड़े आकार का विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकते हैं. यह जानकारी मिलना बाकी है कि नया मॉडल सिंगल या फिर डुअल-चैनल एबीएस के साथ आएगा.
ये भी पढ़ें : फैक्ट्री से लगी टूरिंग ऐक्सेसरी के साथ बजाज डॉमिनार 400 लॉन्च, कीमत ₹ 2.17 लाख
बजाज ऑटो की ओर से मोटरसाइकिल की नई रेन्ज के इंजन की कोई आधिकारिक जानकारी अबतक नहीं मिली है, लेकिन नई बजाज पल्सर 250 रेन्ज में 249 सीसी इंजन मिलने का अनुमान है जो 25 बीएचपी ताकत बनाता है. पल्सर 220एफ में 20 बीएचपी ताकत और 18.55 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला 220 सीसी डीटीएस-आई इंजन लगा है जिसके साथ कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. अनुमान यह भी है कि नई मोटर के साथ लिक्विड-कूल्ड की जगह ऑयल-कूल्ड सेटअप दिया जाएगा. हम जल्द ही आप लोगों को नई पल्सर 250 की ज़्यादा जानकारी उपलब्ध कराएंगे.