carandbike logo

नई जनरेशन महिंद्रा XUV500 के साथ दिखे नए सिग्नेचर LED डेटाइम रनिंग लाइट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Mahindra XUV500 New Signature LED DRLs Revealed In Latest Spy Shots
आज फिर से नई जनरेशन महिंद्रा XUV500 नए LED हैडलैंप्स और नए डिज़ाइन में दिखाई दी है जो LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 10, 2020

हाइलाइट्स

    महिंद्रा XUV500 संभवतः उत्पादन के अंतिम दौर में है और नई जनरेशन SUV एकबार फिर टेस्टिंग के वक्त नज़र आई है. हमने आपको कल ही आगामी XUV500 की फोटो ऑनलाइन सामने आई हैं और इस बार SUV के नए अलॉय व्हील्स की जानकारी मिलने की बात बताई थी और आज फिर से यह SUV नए LED हैडलैंप्स और नए डिज़ाइन में दिखाई दी है जो LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आए हैं. गौर से देखें तो गाड़ी की ग्रिल भी थोड़े बड़े आकार की दिख रही है. अनुमान है कि कंपनी नई जनरेशन XUV500 को 2021 की पहली छःमाही में लॉन्च करेगी. दूसरी जनरेशन इस कार को टेस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखा जा चुका है और हम आपको इसकी जानकारी समय-समय पर देते रहे हैं.

    2ra1k9aदूसरी जनरेशन इस कार को टेस्टिंग के दौरान भारत में कई बार देखा जा चुका है

    पिछली बार नज़र आई SUV को देखकर हमें इसकी कई सारी जानकारी मिली थी. सबसे बड़ा आकर्षण यहां चौड़ा डिस्प्ले है जैसा कि मर्सिडीज़ कारों में देखने को मिलता है जिनमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए दो अलग यूनिट होती हैं. नई जनरेशन XUV के केबिन में 12.25-इंच डिस्प्ले दिया गया है जो मर्सिडीज़ कारों के बराबर है. कार में बाकी ध्यान देने वाली बातें डुअल-टोन बेज और ब्लैक डैशबोर्ड और मल्टी फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील हैं. नई XUV500 के केबिन में नई मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिखी है जो इस मॉडल के लिए फ्लैट-बॉटम यूनिट है.

    pdu4tis8महिंद्रा की नई जनरेशन XUV500 के साथ पेट्रोल इंजन दिए जाने की भी संभावना है

    नई जनरेशन XUV500 के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए आड़ा डिस्प्ले दिया गया है, इसके अलावा नई सीट्स भी दिखाई दी हैं जो ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री में आई हैं. ये पहली बार नहीं जब पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी XUV500 टेस्टिंग के वक्त भारत में देखी गई है. SUV को भारी केमुफ्लैज स्टिकर्स से ढंका गया है, इसके बाद भी SUV के बॉडी पैनल्स को देखकर कहा जा सकता है कि ये उत्पादन के लिए जाने वाला मॉडल है. नई XUV500 के पिछले हिस्से में अस्थाई टेललैंप्स दिखे हैं जिससे ये भी साफ होता है कि इसमें बड़े बदलाव किए जाएंगे जिसमें कार का अगला और पिछला हिस्सा शामिल है.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा मराज़ो MPV ऑटोशिफ्ट बैज के साथ नज़र आई, भारत में जल्द होगी लॉन्च

    महिंद्रा की नई जनरेशन XUV500 के साथ पेट्रोल इंजन दिए जाने की भी संभावना है जो 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा SUV के साथ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 187 बीएचपी पावर और 380 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. कंपनी इन इंजन विकल्पों को मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पेश करेगी. लॉन्च होने के बाद दूसरी जनरेशन महिंद्रा XUV500 का भारत में मुकाबला एमजी हैक्टर प्लस, टाटा ग्राविटास और 7-सीटर ह्यूंदैई क्रेटा से होने वाला है.

    इमेज सोर्स : रशलेन

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल