carandbike logo

नई MG ऐस्टर को मिलेंगे पर्सनल AI असिस्टेंट और लेवल 2 ऑटोनोमस तकनीक

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New MG Astor SUV To Get Personal AI Assistant And Autonomous Level 2 Technology
कंपनी का लक्ष्य कॉन्सेप्ट ऑफ कार-ऐज़-अ-प्लैटफॉर्म (CAAP) सॉफ्टवेयर के ज़रिए अपनी ऑटो-तकनीक को आगे ले जाना है जिसे हाल में लॉन्च किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 18, 2021

हाइलाइट्स

    MG मोटर इंडिया ने वैश्विक ऑटो जगत में पहला पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI असिस्टेंट और सेगमेंट में पहली बार लेवल 2 ऑटोनोमस तकनीक पेश कर दी है जिसे आगामी ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV के साथ बाज़ार में लाया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य कॉन्सेप्ट ऑफ कार-ऐज़-अ-प्लैटफॉर्म (CAAP) सॉफ्टवेयर के ज़रिए अपनी ऑटो-तकनीक को आगे ले जाना है जिसे हाल में लॉन्च किया गया है. भारतीय कारों में AI-इनेबल के दौर की शुरुआत MG की आगामी ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV से होगी और कंपनी आने वाले वाहनों में और भी उन्नत तकनीक पेश करने वाली है.

    sm8ikmvoपर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI असिस्टेंट

    MG ने कहा है कि खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए पर्सनल AI असिस्टेंट पेश किया है. AI तकनीक इंसानों की तरह बर्ताव करती है और इंसानी आवाज़ में किसी भी मुद्दे की विस्तार से जानकारी देती है. बता दें कि दुनियाभर के बाज़ार में किसी भी अन्य कार के साथ AI असिस्टेंट अबतक पेश नहीं किया गया है. कार के साथ आईस्मार्ट हब भी दिया गया है जिसकी सहयता से पार्किंग स्पेस की प्री-बुकिंग, राशन की खरीदारी से लेकर ऑनलाइन बैंकिंग जैसी सुविधाएं का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV भारत में MG मोटर इंडिया की ओर से चौथी कार होगी जो कंपनी की सबसे सस्ती कार भी बनने वाली है.

    22lv67sgदुनियाभर के बाज़ार में किसी भी अन्य कार के साथ AI असिस्टेंट अबतक पेश नहीं किया गया है

    AI तकनीक से लेवल 2 ADAS तकनीक MG ऐस्टर के साथ मिलेगी जिसमें अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, आगे से टकराव की चेतावनी, ऑटोमैटिक ऐमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, इंटैलिजेंट हैडलैंप कंट्रोल और स्पीड असिस्टम सिस्टम जैसे कई और फीचर्स SUV को मिलते हैं. अगले कुछ ही दिनों में MG ऐस्टर की बिक्री भारत में शुरू होने वाली है और इसके साथ 1.5-लीटर पेट्रोल हाईब्रिड इंजन मिलेगा जो 141 बीएचपी ताकत बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.

    ये भी पढ़ें : नई महिंद्रा XUV700 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 11.99 लाख

    4rfh9e1oलेवल 2 ADAS तकनीक MG ऐस्टर के साथ मिलेगी

    MG मोटर इंडिया नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV के साथ AI इनसाइड बैज भी दे सकती है जैसे कंपनी ने इंटरनेट इनसाइड का MG हैक्टर के साथ दिया है. MG ने दमदार 4जी इंटरनेट सेवा देने के लिए रिलायंस जिओ से हाथ मिलाया है जिसमें कार को ई-सिम के ज़रिए इंटरनेट से जोड़ा जाएगा. MG ऐस्टर कारों के साथ AI मिलने वाले दौर की शुरुआत करेगी और कंपनी अपने आगामी वाहनों के साथ भी यह तकनीक उपलब्ध कराएगी. ऐस्टर असल में MG ज़ैडएस ईवी का पेट्रोल मॉडल है.

    ये भी पढ़ें : 2021 MG हैक्टर शाइन वेरिएंट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 14.52 लाख

    फीचर्स की बात करें तो MG ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV के साथ LED हैडलैंप्स के साथ LED डीआरएल, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, LED टेललैंप्स और छत पर लगा स्पॉइलर दिया गया है. SUV का केबिन ज़ैडएस ईवी जैसा ही होगा, ऐसे में कार के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंसोल के साथ आई-स्मार्ट कनेक्ट और सनरूफ मिलने की संभावना जताई जा रही है. नई MG ऐस्टर की बाकी जानकारी हम जल्द आप लोगों तक पहुंचाएंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल