निसान और डैट्सन कारों की कीमतों में जनवरी 2021 से होगा 5% तक इज़ाफा
हाइलाइट्स
साल के अंत में वाहन निर्माताओं द्वारा कीमतें बढ़ाना अब ट्रेंड सा बन गया है. जहां ज़्यादातर निर्माता कंपनियां 2020 के अंत में पहले ही अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी हैं, वहीं अगले साल की शुरुआत से निसान इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान कर दिया है. जापान की इस कार निर्माता ने आधिकारिक घोषणा करते हुए जनवरी 2021 से डैट्सन और निसान ब्रांड के वाहनों की कीमत बढ़ाई है. भारतीय बाज़ार में इन दोनों ब्रांड्स के सभी वाहनां की कीमतों में 5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाने वाली है. कंपनी ने ये बढ़ोतरी लागत मूल्य बढ़ने की वजह से की है.
निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर, राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, "बिल्कुल नई निसान मैग्नाइट लॉन्च करने के साथ हमने निसान ब्रांड के आधुनिक और आकर्षक उत्पादन लॉन्च करने की दिशा में अगला कदम है. निसान भारत में अपने ग्राहकों को सबसे अच्छे पैसा वसूल वाहन उपलब्ध कराना चाहती है. बाज़ार की इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में निसान और डैट्सन मॉडल की कीमतों में इज़ाफा करना हमारी लाचारी बन गया है. वाहनों की कीमतों में यह बढ़ोतरी जनवरी 2021 से लागू की जाएगी."
ये भी पढ़ें : निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV को 17 दिन में मिली 15,000 से ज़्यादा बुकिंग
हाल में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट की कीमतों में भी 1 जनवरी 2021 से बढ़ोतरी की जाने वाली है. फिलहाल दिल्ली में मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 4.99 लाख है. बता दें कि ये कंपनी की ओर से इंट्रोडक्टरी कीमत है जो 31 दिसंबर 2020 के बाद बदल जाएगी. निसान की इस पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने पहले ही 15 दिनों में 15,000 से ज़्यादा बुकिंग हासिल की ली हैं, इसके अलावा इस कार के लिए डेढ़ लाख लोगों ने पूछताछ की है. जनवरी 2021 से मारुति सुज़ुकी, बीएमडब्ल्यू, इसुज़ु मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनॉ, ऑडी और एमजी मोटर इंडिया भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं.