carandbike logo

ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 99,999

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Okaya Faast F3 Electric Scooter Launched In India; Priced At Rs.99,999
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर छह रंग विकल्प मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट में उपलब्ध होगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 10, 2023

हाइलाइट्स

    ओकाया ईवी ने भारतीय बाजार में Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत ₹99,999 (एक्स-शोरूम) है. नया इलेक्ट्रिक स्कूटर छह रंग विकल्प मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट में उपलब्ध होगा. Faast F3 को निर्माता के 550+ आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा.

    oliq5h2o

    ओकाया फास्ट एफ3 एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज के दावे के साथ आता है. इसमें डुअल ली-आयन LFP बैटरी पैक हैं, जिनका आकार 3.53 kWh है. बैटरी वाटरप्रूफ और डस्ट रजिस्टेंस है और बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए स्विचेबल तकनीक के साथ आती है. इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे लगते हैं और ओकाया ईवी बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी दे रही है. फास्ट एफ3 की लोडिंग क्षमता के आधार पर अधिकतम गति 70 किमी प्रति घंटे की गति है और यह 1200 वॉट की मोटर के साथ आता है जिसकी अधिकतम ताकत 2500W है.

    यह भी पढ़ें: ओकाया ईवी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने पर कर रही है काम

    फीचर्स की बात करें तो इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड हैं. फास्ट एफ3 के आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर दिये गए हैं.

    नए लॉन्च किए गए Faast F3 पर टिप्पणी करते हुए, ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के एमडी श्री अंशुल गुप्ता ने कहा, “ओकाया फास्ट एफ3 एक क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है, जिसे भारत में उच्च-गुणवत्ता और विश्वसनीय ईवी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पेश किया गया है. यह वाहन स्वामियों को एक आरामदायक और सुरक्षित सवारी प्रदान करने के लिए बनाया गया है और नई तकनीक और फीचर्स के साथ आता है जो इसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर स्विच करने के इच्छुक लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाती है. हमें विश्वास है कि फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में गेम-चेंजर साबित होगा और ईवी स्पेस में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने में हमारी मदद करेगा."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल