लॉगिन

ओकाया ईवी ने भारत में नया मोटोफ़ास्ट स्कूटर लॉन्च किया; कीमत Rs. 1.37 लाख से शुरू

ओकाया ईवी मोटोफ़ास्ट एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक की रेंज देता है और इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक और 7.0-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 23, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओकाया ईवी ने भारत में अपना नई मोटोफ़ास्ट ₹1.37 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि उसका नया मॉडल स्कूटर और मोटरसाइकिल का मिश्रण है जो पहले वाली पैकेजिंग और बाद वाले का "फील" पेश करता है.

     

    यह भी पढ़ें: ओडिसी E2GO इलेक्ट्रिक स्कूटर को नया ग्राफीन वैरिएंट मिला, कीमत ₹ 63,550

     

    मोटोफ़ास्ट में 12-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, डुअल डिस्क ब्रेक, राइड मोड और 2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. टचस्क्रीन में जीपीएस नेविगेशन, और ओकाया ईवी ऐप के माध्यम से कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं.

    Okaya Motofaast 2

    प्रदर्शन के मामले में मोटोफ़ास्ट स्कूबाइक 2300 वॉट की पीक पावर विकसित करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है और 3.53 kWh की संयुक्त क्षमता के साथ डुअल बैटरी सिस्टम का उपयोग करती है. ओकाया का कहना है कि उच्च तापमान वाले वातावरण में सुरक्षित होने के कारण उसने अपने स्कूटर के लिए एलएफपी बैटरी तकनीक का उपयोग किया है. स्कूटर में एक इंसीडेंट बजर भी शामिल है जो थर्मल रनवे की स्थिति में सवार को सचेत करता है. ओकाया का दावा है कि स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक चलता है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है.

    Okaya Motofaast 3

    ओकाया का दावा है कि स्कूटर IP67 रेटेड है और भारत सरकार के AIS 156 फेज़ 2 सुरक्षा दिशानिर्देशों को पूरा करता है.

     

    चार्जिंग टाइम की बात करें तो ओकाया का कहना है कि स्कूटर को 4-5 घंटे में 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

     

    वाहन बैटरी और मोटर दोनों को कवर करने वाली 3 साल/30,000 किमी की वारंटी के साथ आती है.

     

    मोटोफ़ास्ट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, इच्छुक ग्राहक ₹2,499 के भुगतान के साथ आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे बुक कर सकते हैं. नवंबर में दिल्ली और जयपुर में डिलेवरी शुरू होने वाली है.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें