ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर एस1 का गेरुआ एडिशन पेश किया, स्कूटर को मिले 5 नए रंग
हाइलाइट्स
ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में एस1 और एस1 प्रो के 'गेरुआ' एडिशन फिर से लॉन्च किया है. इसके अलावा ईवी निर्माता ने स्कूटरों पर 5 नए रंगों की पेशकश की जिसमें मार्शमैलो, मिलेनियल पिंक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिडनाइट ब्लू और मैट ब्लैक शामिल हैं. यह घोषणा उसी दिन हुई जब एथर ने अपने 450 स्कूटरों के लिए 4 नए रंग और एक नया सॉफ्टवेयर अपग्रेड लॉन्च किया.
कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 25,000 स्कूटर बेचे हैं.
नए रंगों को लॉन्च करने पर, ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ, अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “हमने ईवी बाज़ार में ग्राहकों को आसान और सस्ते स्कूटर देकर कामयाबी हासिल की है. हमारे समुदाय से मिले फीडबैक के आधार पर, हम अपने दोनों वैरिएंट में 'गेरुआ' एडिशन वापस ला रहे हैं और ओला एस1 को 11 रंगों में भी उपलब्ध करा रहे हैं, जो हमारे स्कूटर को और भी अधिक रोमांचक बनाते हैं.”
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने 25,000 से अधिक स्कूटरों की बिक्री दर्ज की
ओला इलेक्ट्रिक ने साल 2022 में 1,50,000 वाहनों की कुल बिक्री की जिससे वह भारत की सबसे बड़ी ईवी निर्माता बन गई. कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 25,000 स्कूटर बेचे.