carandbike logo

ओला इलेक्ट्रिक ने S1 X+ की डिलेवरी शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Electric S1 X+ Deliveries Commenced
S1 X+ 3 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और इसकी रेंज 151 किमी तक होने का दावा किया गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 11, 2023

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने देश भर में S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी शुरू कर दी है. कंपनी द्वारा अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नई सीमित अवधि की कीमत की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद डिलेवरी शुरू हुई. S1 X+ की कीमत फिलहाल ₹89,999(एक्स-शोरूम) है, जिसमें सीमित अवधि के लिए ₹20,000 का फ्लैट कैश डिस्काउंट भी शामिल है.

     

    यह भी पढ़ें: नवंबर 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने 30,000 वाहनों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की

     

    जेन 2 प्लेटफॉर्म पर बने, एस1 एक्स+ 3-किलोवाट बैटरी के साथ आता है, जो 151 किमी की दावा की गई रेंज देता है. इसकी 6-किलोवाट मोटर इसे 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने और इसे 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम बनाती है.

    Ola Electric S1 X deliveries

    चल रहे दिसंबर टू रिमेंबर अभियान के हिस्से के रूप में ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्रुप के सदस्यों को कुछ विशेष लाभ भी दे रही है. इसमें सभी दूसरी पीढ़ी के स्कूटरों के लिए विस्तारित वारंटी पर 50% की छूट और सफल रेफरल के लिए ₹2,000 तक का कैशबैक प्रोत्साहन शामिल है. रेफर करने वाले को S1 प्रो या S1 एयर मॉडल की खरीद पर ₹3,000 तक का कैशबैक मिलेगा.

     

    ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में कई प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं को पूरा करते हुए पांच स्कूटरों को शामिल करने के लिए अपने एस1 पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. लाइनअप में फ्लैगशिप S1 प्रो (दूसरी पीढ़ी) शामिल है जिसकी कीमत ₹1,47,499 है, S1 एयर ₹1,19,999 है, और S1X, तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें S1 X+, S1 X (3kWh), और S1 X (2kWh) ), शुरुआती कीमतें ₹89,999 से लेकर ₹99,999 तक हैं. S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) के लिए बुकिंग विंडो फिलहाल ₹999 की राशि के साथ खुली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल