ओला ने भारत में शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी
हाइलाइट्स
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है जिसे महज़ 499 रुपए टोकन देकर बुक किया जा सकता है. इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर दो-पहिया बुक कर सकते हैं जो अब से कुछ ही हफ्तों में लॉन्च की जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेन्ज 100-150 किमी तक हो सकती है और इसके साथ अलग होने वाली लीथियम-आयन बैटरी, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलने का अनुमान है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन तमिलनाडु स्थित कंपनी की मेगाफैक्ट्री में किया जाएगा और त्यौहारों के सीज़न के सीज़न के असा-पास इसकी बिक्री शुरू की जाएगी.
भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में बेचने के अलावा यूरोप, यूके, लेटिन अमेरिका, एशिया पेसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को निर्यात भी किया जाएगा. आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का हमारे बाज़ार में मुकाबला सेगमेंट की टीवीएस आईक्यूब, एथर 450एक्स और बजाज चेतक से होगा. ओला ने पहले पड़ाव में अपनी फ्यूचर फैक्ट्री के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से 100 मिलियन डॉलर 10 साल के लिए जुटाई है, इस फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक दो-पहिया का उत्पादन किया जाएगा. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ऐलान किया था कि पहले पड़ाव के लिए फैक्ट्री पर रु 2,400 करोड़ का निवेश किया जाएगा.