carandbike logo

ओला ने भारत में शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Electric Scooter Bookings Begin
इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर दो-पहिया बुक कर सकते हैं जो अब से कुछ ही हफ्तों में लॉन्च की जाएगी. जानें किन फीचर्स के साथ आएगी?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 16, 2021

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है जिसे महज़ 499 रुपए टोकन देकर बुक किया जा सकता है. इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर दो-पहिया बुक कर सकते हैं जो अब से कुछ ही हफ्तों में लॉन्च की जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेन्ज 100-150 किमी तक हो सकती है और इसके साथ अलग होने वाली लीथियम-आयन बैटरी, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलने का अनुमान है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन तमिलनाडु स्थित कंपनी की मेगाफैक्ट्री में किया जाएगा और त्यौहारों के सीज़न के सीज़न के असा-पास इसकी बिक्री शुरू की जाएगी.

    पिछली बार जारी वीडियो में स्कूटर सीट के नीचे बड़ा स्टोरज, अच्छा ऐक्सेलरेशन और सेगमेंट में सबसे अच्छी रेन्ज की जानकारी दी गई थी. हालांकि अभी सटीक तकनीकी जानकारी मिलना अभी बाकी है. ओला का तमिलनाडु प्लांट इंडस्ट्री 4.0 मानकों पर खरा उतरता है जहां सालाना 1 करोड़ इलेक्ट्रिक दो-पहिया का उत्पादन किया जा सकता है. पहले पड़ाव में उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट सालाना होगी. इस प्लांट में 10 असेंबली लाइनें होंगी और हर सेकंड में असेंबली लाइन से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर निकलेगी, वहीं रोज़ाना 25,000 स्कूटर्स का उत्पादन किया जा सकेगा.
    1d3nhgeoओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन तमिलनाडु स्थित कंपनी की मेगाफैक्ट्री में किया जाएगा

    भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में बेचने के अलावा यूरोप, यूके, लेटिन अमेरिका, एशिया पेसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड को निर्यात भी किया जाएगा. आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का हमारे बाज़ार में मुकाबला सेगमेंट की टीवीएस आईक्यूब, एथर 450एक्स और बजाज चेतक से होगा. ओला ने पहले पड़ाव में अपनी फ्यूचर फैक्ट्री के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से 100 मिलियन डॉलर 10 साल के लिए जुटाई है, इस फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक दो-पहिया का उत्पादन किया जाएगा. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ऐलान किया था कि पहले पड़ाव के लिए फैक्ट्री पर रु 2,400 करोड़ का निवेश किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल