ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अब करना होगा और लंबा इंतज़ार
हाइलाइट्स
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़रीदने का इंतज़ार अब और लंबा हो गया है. ओला स्कूटर की बुकिंग का दूसरा चरण दिवाली से ठीक पहले एक नवंबर को शुरू होना था. ओला इलेक्ट्रिक ने आधिकारिक घोषणा कर इस तारीख़ को बढ़ाकर 16 दिसंबर 2021 कर दिया है. इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता का कहना है कि “वह अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की अभूतपूर्ण माँग में अब तक मिले मौजूदा ऑर्डर को पूरा करने में व्यस्त हैं.
ओला इलेक्ट्रिक ने 15-16 सितंबर को दो दिनों के लिए S1 और S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग रु 499 टोकन राशि पर शुरू की थी. ओला ने दावा किया कि उसे उन दो दिनों में 1,100 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग मिली. वाहन निर्माता ने घोषणा की थी कि जिन लोगों ने 15-16 अगस्त को बुकिंग करवाई थी, वो 10 नवंबर से स्कूटरों की टेस्ट राइड ले सकते है. ओला ने कहा है कि टेस्ट ड्राइव के बाद ही कस्टमर को पूरा भुगतान करने के लिए कहा जाएगा.
ये भी पढ़ें : भारत में लगातार सातवें दिन बढ़ी ईंधन की कीमतें, दिल्ली में पेट्रोल ₹ 110 के पार
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वेरिएंट एक बार फुल चार्ज के बाद 121 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, जबकि S1 Pro वेरिएंट एक बार फुल चार्ज के बाद 181 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है, वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर्स में उपलब्ध है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 99,999 है, जबकि S1 Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 1,29,999 है.