carandbike logo

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अब करना होगा और लंबा इंतज़ार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Electric Scooters Next Booking Window Will Now Be Open In December
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़रीदने का इंतज़ार अब और लंबा हो गया है. ओला स्कूटर की बुकिंग का दूसरा चरण दिवाली से ठीक पहले एक नवंबर को शुरू होना था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2021

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़रीदने का इंतज़ार अब और लंबा हो गया है. ओला स्कूटर की बुकिंग का दूसरा चरण दिवाली से ठीक पहले एक नवंबर को शुरू होना था. ओला इलेक्ट्रिक ने आधिकारिक घोषणा कर इस तारीख़ को बढ़ाकर 16 दिसंबर 2021 कर दिया है. इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता का कहना है कि “वह अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की अभूतपूर्ण माँग में अब तक मिले मौजूदा ऑर्डर को पूरा करने में व्यस्त हैं.

    s2vjqoc4ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर्स में उपलब्ध है

    ओला इलेक्ट्रिक ने 15-16 सितंबर को दो दिनों के लिए S1 और S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग रु 499 टोकन राशि पर शुरू की थी. ओला ने दावा किया कि उसे उन दो दिनों में 1,100 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग मिली. वाहन निर्माता ने घोषणा की थी कि जिन लोगों ने 15-16 अगस्त को बुकिंग करवाई थी, वो 10 नवंबर से स्कूटरों की टेस्ट राइड ले सकते है. ओला ने कहा है कि टेस्ट ड्राइव के बाद ही कस्टमर को पूरा भुगतान करने के लिए कहा जाएगा.

    ये भी पढ़ें : भारत में लगातार सातवें दिन बढ़ी ईंधन की कीमतें, दिल्ली में पेट्रोल ₹ 110 के पार

    1ue8nqtkओला S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 99,999 है

    ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वेरिएंट एक बार फुल चार्ज के बाद 121 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, जबकि S1 Pro वेरिएंट एक बार फुल चार्ज के बाद 181 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है, वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर्स में उपलब्ध है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 99,999 है, जबकि S1 Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 1,29,999 है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल