carandbike logo

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Electric Teases Its Upcoming Electric Car, New Details Revealed
कंपनी की पहली कार में केवल 0.21 सीडी का ड्रैग कोएफिशियंट होगा और यह 4 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू पाएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 24, 2022

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ दिन पहले अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 एयर को पेश किया है. उसी समय कंपनी ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार की भी एक झलक दिखाई है. एक नए टीज़र विडियो में ओला ने कार के बारे में कुछ नई जानकारी साझा की है. इसमें स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ डैशबोर्ड के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है.

    Ola

    कार का स्टीयरिंग व्हील एक पारंपरिक स्टीयरिंग से कुछ अलग है.

    ऐसा लगता है कि कार की स्टीयरिंग व्हील को किसी स्पेसशिप से उधार लिया गया हो. इसमें अष्टकोणीय आकार है जिसमें दो-स्पोक डिज़ाइन दी गई है, और बीच में एक उभरे हुए 'OLA' लोगो के अलावा, इसमें बैकलिट बटन मिलते हैं जिनका उपयोग कार में दिए जाने वाले कई फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए किया जा सकता है.

    ओला इलेक्ट्रिक ने इससे पहले 15 अगस्त, 2022 को अपनी आने वाली कारों के बारे में कुछ जानकारी साझा की थी. कंपनी की पहली कार में केवल 0.21 सीडी का ड्रैग कोएफिशियंट होगा और यह 4 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू पाएगी. एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 500 किमी से अधिक होगी.

    यह भी पढ़ें: ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ, शुरुआती कीमत ₹ 79,999

    कार में शीशे की छत और ADAS फीचर्स भी होंगे, और इसके बाद कंपनी 5 और इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी. यह 6 कारों के आधार पर दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएंगी और इनका निर्माण कंपनी की 200 एकड़ में फैली ईवी फैक्ट्री में किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल