carandbike logo

बढ़ते प्रदूषण के चलते नई दिल्ली में वाहनों की पार्किंग फीस दोगुनी की गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Parking Fee In New Delhi Doubled Owing To Rising Pollution Levels
राजधानी के एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 91 पार्किंग स्थल हैं जिनमें से 41 एनडीएमसी द्वारा स्वंय चलाए जाते हैं, जबकि बाकी का रखरखाव अन्य एजेंसियां करती हैं.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 14, 2023

हाइलाइट्स

    राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते हुए प्रदूषण स्तर के बीच, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने निजी वाहनों का उपयोग कम करने की एक पहल की है. ऐसा एनडीएमसी क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग फीस को दोगुना करके किया गया है. राजधानी के एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 91 पार्किंग स्थल हैं जिनमें से 41 एनडीएमसी द्वारा स्वंय चलाए जाते हैं, जबकि बाकी का रखरखाव अन्य एजेंसियां करती हैं.

    Delhi Traffic 2022 10 15 T05 29 35 072 Z

    बढ़े हुए शुल्क 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेंगे.
     

    इनमें अहम हैं राजपथ और एम्स के बीच पार्किंग स्थल, जिनमें सरोजिनी नगर बाजार, खान मार्केट, लोधी रोड, आईएनए, एम्स और सफदरजंग शामिल हैं. एनडीएमसी के मुताबिक प्रदूषण की स्थिति के कारण दिल्ली में लागू ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (जीआरएपी) फेस IV दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
    यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से लागू होने वाली ऑड-ईवन योजना फिलहाल टाली
    एनडीएमसी द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया, "जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, 31 जनवरी 2024 तक एनडीएमसी द्वारा अपने स्वयं के कर्मचारियों के माध्यम से चलाए जाने वाले पार्किंग स्थलों के लिए निजी परिवहन को हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क (ऑफ रोड/ऑन रोड) को मौजूदा (राशि) से दोगुना तक बढ़ा दिया गया है." 
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल