carandbike logo

11 महीने बाद पैसेंजर वाहनों की बिक्री में आया मामूली उछाल, दिवाली पर मिली राहत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Passenger Vehicles Sales Up After 11 Months In October 2019
लंबे समय से मंदी झेल रही भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को इस दीपावली के महीने में थोड़ी राहत मिली है. जानें कितनी बढ़ी पैसेंजर वाहन सैगमेंट की बिक्री?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2019

हाइलाइट्स

    लंबे समय ये मंदी की मार झेल रही भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को इस दीपावली के महीने में थोड़ी राहत मिली है. कंपनियों ने बिक्री में 11 महीनों तक गिरावट दर्ज करने के बाद पैसेंजर व्हीकल सैगमेंट में मामूली 0.28% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल बिकी 2,84,223 यूनिट के मुकाबले इस साल अक्टूबर में 2,85,027 वाहन बेचे गए. इस बढ़ोतरी का बड़ा हिस्सा यूटिलिटी व्हीकल सैगमेंट से आता है जिसमें पिछले साल अक्टूबर में बिकी 82,413 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर 2019 में 22.22% की बढ़ोतरी के साथ 1,00,725 यूनिट वाहन बिके हैं. यहां तक कि विटारा ब्रेज़ा और ह्यूंदैई क्रेटा जैसी कारों पर भारी डिस्काउंट दिया गया जिससे बिक्री में बढ़ोतरी आई है.

    अक्टूबर 2019 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री पिछले साल अक्टूबर में बिकी 1,85,400 यूनिट के मुकाबले 1,73,649 यूनिट रही जो 6.34% की गिरावट को दिखाता है. वैन सैगमेंट की बात करें तो अक्टूबर 2018 में बिकी 16,410 यूनिट के मुकाबले इस अक्टूबर में 10,653 यूनिट ही बिकी हैं जिससे सैगमें की बिक्री में 35.08% की भारी गिरावट देखी गई है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के प्रेसिडेंट राजन वाधेरा ने प्रकाश डाला कि यूवी सैगमेंट में नए वाहनों के लॉन्च से बिक्री में बढ़ोतरी हुई है.

    ये भी पढ़ें : किआ मोटर्स ने महज़ 70 दिन में बेची 26,840 सेल्टोस, भारतीय बाज़ार में हुई हिट

    ऑटो इंडस्ट्री ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने का इंतज़ार कर रही है जिससे टू-व्हीलर बाज़ार भी सुधर सके और बिक्री का आंकड़ा कुछ बढ़े. बता दें कि अक्टूबर 2018 में बिकी 20,53,497 यूनिट के मुकाबले 14.43% की गिरावट दर्ज करते हुए टू-व्हीलर सैगमेंट ने अक्टूबर 2019 में 17,57,264 यूनिट वाहन बेचे हैं. वित्तीय वर्ष 2020 की पहली छःमाही में अप्रैल-अक्टूबर तक पैसेंजर व्हीकल सैगमेंट में 20.22% की गिरावट आई है, वहीं इसी अवधि में टू-व्हीलर सैगमेंट ने 15.92% की गिरावट दर्ज की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल