भारत में एक बार फिर बढ़ी इंधन की कीमतें, कुछ शहरों में पेट्रोल Rs. 100 पार
हाइलाइट्स
भारत में इंधन की कीमतें दो दिन स्थिर रहने के बाद आज फिर बढ़ गई हैं. राज्य संचालित तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन की मानें तो पेट्रोल की कीमत में 37 पैसा प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत में 38 पैसा प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें लागू होने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल-डीज़ल की प्रति लीटर कीमत क्रमशः रु 90.83 और रु 81.32 हो गई है. बता दें कि बीते 15 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत रु 3.89 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत रु 4.53 प्रति लीटर बढ़ी है.
मुंबई की बात करें तो कीमतों में इज़ाफे के बाद पेट्रोल की कीमत अब रु 97.34 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत रु 88.44 प्रति लीटर हो गई है. लगातार 12 दिन तक कीमतों में इज़ाफे के बाद इंधन की कीमतें महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रु 100 के पार पहुंच चुकी है. बढ़ती हुई इंधन की कीमतों का भार जनता पर से कम करने के लिए चार राज्य सरकारों ने राज्य के कर में कमी की है जिनमें पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मेघालय और असम शामिल हैं.
कोलकाता में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत रु 91.78 हो गई है, वहीं डीज़ल के लिए रु 84.20 प्रति लीटर देने होंगे. चेन्नई और बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत क्रमशः रु 92.90 प्रति लीटर और 93.98 प्रति लीटर पहुंच गई है और प्रति लीटर डीज़ल के दाम रु 86.31 और रु 86.21 हो गए हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमतें रु 101 प्रति लीटर का आंकड़ा छू चुकी हैं. इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः रु 101.59 प्रति लीटर और रु 101.34 प्रति लीटर पहुंच चुकी है, वहीं डीज़ल की कीमतें यहां क्रमशः रु 93.61 प्रति लीटर और रु 91.81 प्रति लीटर हो गई हैं.
ये भी पढ़ें : सभी सरकारी अफसरों के लिए अनिवार्य होने चाहिए इलेक्ट्रिक वाहन : नितिन गडकरी
बता दें कि इंधन की कीमतों पर राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले सेल्स टैक्स और वैट का बड़ा प्रभाव पड़ता है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन भारत की तीन सबसे बड़ी इंधन बेचने वाली कंपनियां हैं और ये सभी रोज़ाना पेट्रोल/डीज़ल की कीमतों में बदलाव करती हैं. कंपनियां वैश्विक स्तर पर कीमत के हिसाब से पेट्रोलियम की कीमत का तालमेल बनाती हैं और डॉलर-रुपए की ऐक्सचेंज दर का भी इसमें काफी ध्यान रखना होता है.