फिर बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम, जयपुर में पेट्रोल Rs. 100 प्रति लीटर के पार
हाइलाइट्स
भारत में पेट्रोल और डीज़ल की दरें आज यानी 27 मई 2021 को इस महीने में चौदहवीं बार बढ़ी हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर ₹ 93.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीज़ल के दाम 29 पैसे बढ़कर ₹ 84.61 प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, मुंबई में एक दिन पहले की तुलना में 23 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल लगभग ₹ 100 प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जो वर्तमान में ₹ 99.94 प्रति लीटर पर है. दूसरी ओर, शहर में डीज़ल कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत ₹ 91.87 प्रति लीटर है.
जयपुर में पेट्रोल की कीमतें आज ₹ 100.17 प्रति लीटर पर आ गई हैं.
जयपुर में पेट्रोल की कीमत आज ₹ 100.17 प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं, शहर में डीज़ल की कीमत अब ₹ 93.36 प्रति लीटर है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कई शहरों में पेट्रोल पहले ही ₹ 100 प्रति लीटर को पार कर चुका हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें आज ₹ 104.67 प्रति लीटर और ₹ 97.49 प्रति लीटर हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली उच्च न्यायालय ने FAME II योजना में हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक को शामिल करने पर ज़ोर दिया
आज चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें ₹ 95.28 प्रति लीटर हैं, जिसमें 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि शहर में डीज़ल की दरें 28 पैसे की बढ़ोतरी के बाद ₹ 89.39 प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. कोलकाता में 23 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत ₹ 93.72 प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीज़ल की कीमत ₹ 87.47 प्रति लीटर हो गई है. वहीं, बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमतें 25 पैसे की बढ़ोतरी के बाद ₹ 96.80 प्रति लीटर पर पहुंच गईं है, जबकि डीज़ल की कीमतें 31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 89.70 प्रति लीटर आ गईं हैं.