carandbike logo

पेट्रोल, डीज़ल की दरें 30 पैसे तक बढ़ीं, मुंबई में पेट्रोल Rs. 94 प्रति लीटर के पार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol, Diesel Rates Hiked By Up To 30 Paise; Petrol Crosses ₹ 94/Litre Mark In Mumbai
देश भर में ईंधन की दरों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमतें दिल्ली में रु 87.60 प्रति लीटर और मुंबई रु 94.12 प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 10, 2021

हाइलाइट्स

    सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को देश भर में घरेलू ईंधन की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की एक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल अब राष्ट्रीय राजधानी में रु 87.60 प्रति लीटर और रु 77.73 प्रति लीटर की नई ऊंचाई को छू चुके हैं. तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की दरों में वृद्धि की है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की दरें रु 86.95 प्रति लीटर से बढ़ाकर  रु 87.30 प्रति लीटर कर द गईं थी. वहीं डीज़ल की कीमतें भी रु 77.13 प्रति लीटर से बढ़कर रु 77.48 प्रति लीटर हो गईं थी.

    ejaekce

    लगभग एक महीने तक न छेड़े जाने के बाद 5 फरवरी को कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी.  

    बुधवार को मुंबई में पेट्रोल कीमतें रु 94 प्रति लीटर के पार चली गई हैं जबकि डीजल रु 84.63 प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में ख़रीदारों को एक लीटर पेट्रोल के लिए आज रु 94.12 का भुगतान करना होगा. अन्य मेट्रो शहरों में भी ईंधन दरों में बढ़ोतरी देखी गई है. चेन्नई में आज  दोनो ऑटो ईंधन रु 89.96 प्रति लीटर और रु 82.90 रुपये प्रति लीटर पर हैं. कोलकाता में ग्राहकों को अब पेट्रोल के लिए रु 88.92 प्रति लीटर और एक लीटर डीज़ल के लिए रु 81.31 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा. बेंगलुरू में अब पेट्रोल और डीज़ल की कीमत रु 90.53 प्रति लीटर और रु 82.40 प्रति लीटर है.

    यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक और बायो-फ्यूल पर चलने वाली टू-व्हीलर टैक्सी अब होंगी हकीकत

    दरों में 5 फरवरी, 2021 को भी देश भर में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. लगभग एक महीने तक न छेड़े जाने के बाद इन कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल