carandbike logo

महानगरों में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम; डीज़ल की कीमतें स्थिर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol Prices Increased In Metros; Diesel Remains Unchanged
सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें बदली गई हैं. 14 पैसे की ताज़ा बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली में आज पेट्रोल रु. में 81.49 प्रति लीटर पर है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2020

हाइलाइट्स

    सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जबकि डीज़ल की कीमत को नही बदला गया है. राष्ट्रीय राजधानी में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की दर में 14 पैसे की बढ़ोतरी की है, जो अब रु 81.49 प्रति लीटर है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल की कीमतें 12-14 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ गई हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रु 81.35 से रु 81.49 प्रति लीटर पर चली गई है. डीज़ल की दर रु 73.56 प्रति लीटर पर रुकी हुई है.

    7kjcb764

    19 अगस्त को छोड़कर 16 अगस्त से सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें लगातार बदली जा रही हैं.

    तेल कंपनियों ने दिल्ली में पिछले आठ दिनों में पेट्रोल की दरों में कुल रु  1.06 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. 19 अगस्त को छोड़कर 16 अगस्त से सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें लगातार बदली जा रही हैं. मुंबई में 14 पैसे की बढ़ोतरी को देखते हुए आज पेट्रोल की दरें रु 88.02 प्रति लीटर से बढ़कर रु 88.16 प्रति लीटर हो गई हैं. डीज़ल की दरें रु 80.11 प्रति लीटर पर स्थिर हैं.

    यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल ने चार्जिंग समय बचाने के लिए बैटरी बदलने की सुविधा शुरू की

    petrol diesel fuel pump reuters

    डीज़ल की कीमतें लगभग एक महीने से नही बदली गई हैं.

    अन्य मेट्रो शहरों में भी पेट्रोल की दरों में संशोधन किया गया है. रविवार को चेन्नई में पेट्रोल की दरें 12 पैसे प्रति लीटर बढ़ी, बेंगलुरु में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ी और कोलकाता में 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई. लेकिन डीज़ल की कीमतें लगभग एक महीने से नही बदली गई हैं. दिल्ली में ग्राहक एक लीटर डीज़ल के लिए रु 73.56 दे रहे हैं जबकि मुंबई में खरीदारों को ₹ 80.11 प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है. चेन्नई और कोलकाता में, डीज़ल की कीमतें रु 78.86 प्रति लीटर और रु 77.06 प्रति लीटर रही हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल