carandbike logo

नवी मुंबई में एक फ्लाईओवर के नीचे बने खेल की जगह को देख प्रभावित हुए आनंद महिंद्रा

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Playground Built Under A Flyover in Navi Mumbai Leaves Anand Mahindra Impressed
नवीं मुंबई में एक फ्लाईओवर के नीचे बकायदा अलग-अलग खेलों के लिए एक जगह बनाई गई है, जिसका वीडियो देख महिंद्रा समूह के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित नज़र आए.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 28, 2023

हाइलाइट्स

    देश के जाने-मानें उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और तमाम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में ट्विटर पर साझा किये गए एक वीडियो, जिसमें कुछ लोग एक फ्लाईओवर के नीचे क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं वाले वीडियो की सराहना करते हुए आनंद महिंद्रा ने उस पर प्रतिक्रियी दी है.

     

    Transformational. Let’s do this. In every city. pic.twitter.com/4GJtKoNpfr

    — anand mahindra (@anandmahindra) March 28, 2023

     

    दरअसल, सोशल मीडिया पर  धनंजय टेक नाम के एक अकाउंट से 30 सेकेंड का एक वीडियो साझा किया गया, इस वीडियो में मौजूद शख्स बता रहा है कि वह इस वक्त नवीं मुंबई में एक फ्लाईओवर के नीचे है, जहां कई लोगों को अलग-अलग गेम्स खेलते हुए देखा जा सकता है, वीडियो में शख्स कहता है कि, "यह नवी मुंबई में मौजूद एक फ्लाईओवर है, जिसके ऊपर से वाहन निकल रहे हैं और नीचे इसमें आपको कई खेल खेलने की सुविधा मुहैया करवाई गई है, जैसे यहां अभी हम लोग क्रिकेट खेल रहे हैं अगर आपको बॉस्केटबाल और वॉलीबॉल खेलना है तो वह भी अलग कोर्ट पर खेल सकते हैं. सबसे खास बात यह बिल्कुल फ्री है."  

     

    इस वीडियो ने अन्य यूज़र्स के साथ-साथ आनंद महिंद्रा का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और उन्होंने लिखा, "परिवर्तनकारी सोच, इसे हर शहर में करना चाहिये." जानकारी के लिए बता दें वीडियो को ट्विटर पर अब तक तकरीबन 5.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो देखने वाला हर शख्स नवी मुंबई में इस पुल के नीचे बने खेलों के कोर्ट को देख उनकी प्रशंसा कर रहा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल