carandbike logo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया की पहली 2जी एथोनल बायो-रिफाइनरी का उद्घाटन किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
PM Narendra Modi Inaugurates Asia's First 2G Ethonal Bio-Refinery
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बोयोफ्यूल दिवस के अवसर पर पानीपत, हरियाणा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की एशिया की पहली 2G इथेनॉल बायो-रिफाइनरी की शुभारंभ किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 17, 2022

हाइलाइट्स

    सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी काफी समय से बोयोफ्यूल आधारित तकनीकों को अपनाने की वकालत कर रहे हैं. अब मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बोयोफ्यूल दिवस के अवसर पर पानीपत हरियाणा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की एशिया की पहली 2G इथेनॉल बायो-रिफाइनरी का शुभारंभ किया है. प्राज इस परियोजना के लिए तकनीकी लाइसेंसकर्ता और ईपीसीएम भागीदार है. यहां पर एथेनॉल का उत्पादन चावल के भूसे से किया जाएगा. 35 एकड़ में फैली यह 2जी इथेनॉल बायो-रिफाइनरी प्राज की मालिकाना तकनीक का उपयोग करके लगभग 3 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाने के लिए सालाना 2 लाख टन चावल के भूसे को प्रोसेस करने में सक्षम है.

    2

    प्लांट से  1 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा.

    पीएम मोदी ने कहा, "हमारे लिए जैव बोयोफ्यूल का मतलब है हरित ईंधन, पर्यावरण की बचत करने वाला ईंधन. इस आधुनिक प्लांट की स्थापना से, हरियाणा के किसानों, जहां चावल और गेहूं बहुतायत में उगाए जाते हैं, को फसल अवशेष का उपयोग करने का एक और आकर्षक साधन मिलेगा. किसान अब बोयोफ्यूल के उत्पादन और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का गौरव महसूस करते हैं."

    यह भी पढ़ें: भारत ने निर्धारित समय से 5 महीने पहले पेट्रोल में 10% एथेनॉल मिश्रण हासिल किया: PM मोदी

    इससे 1 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1500 लगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. हर साल लगभग 3,20,000 मीट्रिक टन CO2 को समाप्त करके पराली जलाने से संबंधित प्रदूषण की बड़ी चुनौती का समाधान करने में मदद मिलेगी, जो कि सालाना लगभग 63,000 कारों को सड़क पर हटाने के बराबर है. कंपनी का दावा है कि 2जी बायो-रिफाइनरी से रु 55 करोड़ की विदेशी मुद्रा की बचत होगी. इससे 20 प्रतिशत इथेनॉल सम्मिश्रण हासिल करने में भी मदद मिलेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल