प्लैटफॉर्म से 6 साल के बच्चे को बचाने वाले मयूर शेलके को मिली जावा मोटरसाइकिल
हाइलाइट्स
कुछ दिन पहले आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा, किस तरह एक जांबाज़ ने रेलवे प्लैटफॉर्म से ट्रैक पर गिरे बच्चे को अपनी जान पर खेलकर बचाया. 6 साल के इस बच्चे की मां नेत्रहीन हैं और समय रहते वो अपने बच्चे की मदद करने मे असमर्थ थीं. बच्चे के बचाने का यह मामला किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. जावा मोटरसाइकिल ने हाल में उन्हें एक मोटरसाइकिल उपहार में देने की बात कही थी और अब उन्हें जावा फोर्टी-टू मिल भी गई है. रेलवे में पॉइंट्समैन मयूर शेलके ने अपनी जान पर खेलकर तज़ रफ्तार ट्रेन के पहुंचने से ठीक पहले एक बच्चे को पटरी से दोबारा प्लैटफॉर्म पर सुरक्षित पहुंचाया है और यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो जावा मोटरसाइकिल के डायरेक्टर और उद्यमी अनुपम थरेजा की नज़रों में आया जिसके बाद उन्होंने ना सिर्फ शेलके की हिम्मत को सराहा, बल्कि जावा हीरोज़ पहल के अंतर्गत उन्हें जावा मोटरसाइकिल तोहफे में देने का वादा भी किया था, जिसपर अमल किया जा चुका है. यह वाकया 17 अप्रैल को वांगणी रेलवे स्टेशन पर घटा जहां मयूर बतौर रेलवे पॉइंट्समैन काम करते हैं. रेलवे अथॉरिटी ने भी मयूर की वीरता के लिए उन्हें रु 50,000 का पुरुस्कार देने की बात कही है. इसके अलावा अनुपम थरेजा ने मयूर के लिए ट्वीट के माध्यम से बधाई संदेश भी प्रेरित किया है.
ये भी पढ़ें : तोहफे में मिली थार पर नटराजन ने आनंद महिंद्रा को दिया रिटर्न गिफ्ट, महिंद्रा बोले थैंक यू नट्टू
अनुपम थरेजा के इस ट्वीट को महिंद्रा ग्रूप के चेयरमैन, आनंद महिंद्रा ने भी रीट्विट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, “मयूर शेलके के पास कोई वर्दी या टोपी नहीं है, लेकिन उन्होंने फिल्मी सुपरहीरो की तरह कारनामा कर दिखाया है. हम सभी जावा परिवार की ओर से उनको सलाम करते हैं. कठिन समय में मयूर ने सबको यह सीख दी है कि हमें रोज़ाना अपने इर्द-गिर्द ऐसे लोगों को देखना चाहिए जो दुनिया को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं.”