लॉगिन

नई जावा 42 डुअल टोन और बदली हुई येज़्दी रोडस्टर भारत में लॉन्च हुईं

दोनों मोटरसाइकिलों की स्टाइलिंग में देखने लायक बदलाव किए गए हैं और इन्हें मौजूदा जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर के साथ बेचा जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 28, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स ने भारतीय बाजार में जावा 42 और येज्दी रोडस्टर के लिए बदलाव जारी कर दिया है. दोनों मोटरसाइकिलों को अब बॉडी पैनल में बदलाव और नए रंगों सहित स्टाइलिंग अपडेट मिलते हैं. इसके अलावा, येज्दी को लम्बे हैंडलबार और अधिक फॉरवर्ड-सेट फ़ुटपेग के साथ एक नया राइडर ट्राएंगल भी मिल रहा है. दोनों बाइक्स को मौजूदा 42 और रोडस्टर्स के साथ बेचा जाएगा.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 होंडा CB300F भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.70 लाख

     

    जावा 42 से शुरू होकर, बदली हुई रेंज की कीमत ₹1.98 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और यह केवल डुअल-टोन रंगों में उपलब्ध है. बॉडीवर्क में बदलाव की बात करें तो, नए 42 में 42 बॉबर के समान एक फ्यूल टैंक मिलता है, जिसमें सवार की जांघों के पास एक चपटा हुआ हिस्सा है. रियर फेंडर को भी फिर से डिजाइन किया गया है और इंडिकेटर्स अब प्लास्टिक हाउसिंग पर ब्रेक लाइट के नीचे स्थित हैं जिसमें नंबर प्लेट भी है. बार एंड रियर व्यू मिरर को अधिक पारंपरिक चीज़ों से बदल दिया गया है जबकि सीट डिज़ाइन को भी बदला गया है. मोटरसाइकिल नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स पर भी आधारित है और इंजन और एग्जॉस्ट को संशोधित रेवेन टेक्सचर फिनिश मिलती है.

    Jawa 42 Dual Tone 1

    जावा 42 में नए रंग, एक छोटा रियर फेंडर, एक बदला हुआ फ्यूल-टैंक और नए अलॉय व्हील हैं

     

    नई जावा 42 चार डुअल-टोन रंगों- कॉस्मिक रॉक, इनफिनिटी ब्लैक, स्टारशिप ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर में उपलब्ध है. इंजन की बात करें तो, 294.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड यूनिट अपरिवर्तित रहती है. यह 26.9 बीएचपी और 26.8 एनएम पैदा करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

    येज़्दी रोडस्टर की बात करें तो, बदली हुई मोटरसाइकिल की कीमत ₹2.09 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है या पुराने रोडस्टर से लगभग ₹3,000 अधिक है जो बेची जाती रहेगी.

    Yezdi Roadster

    नई येज़्दी रोडस्टर में ऊंचे-सेट हैंडलबार, अधिक फॉरवर्ड-सेट फ़ुटपेग और नए अलॉय व्हील मिलते हैं

     

    कंपनी का कहना है कि उसने राइडिंग पोजीशन में बदलाव करके ग्राहकों की प्रतिक्रिया सुनी है. नई रोडस्टर में लंबा हैंडलबार मिलता है जबकि राइडर फुटपेग को 155 मिमी आगे बढ़ाया गया है. बाइक में दोबारा डिज़ाइन किए गए एग्जॉस्ट के साथ नए रियर व्यू मिरर भी मिलते हैं - इसमें अधिक गोलाकार रूटिंग, नए अलॉय व्हील और इंजन केसिंग और एग्जॉस्ट पर रेवेन टेक्सचर्ड फिनिश मिलती है.

     

    बदली हुई येज़्दी रोडस्टर चार रंगों में उपलब्ध है, जिसमें डुअल-टोन रश ऑवर रेड, डुअल-टोन फ़ॉरेस्ट ग्रीन, डुअल-टोन लूनर व्हाइट और सिंगल-टोन शैडो ग्रे शामिल है. इसमे वहीं परिचित 334 सीसी, का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 29 बीएचपी की ताकत बनाता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 29, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें