रेनो क्विड ने हासिल किया नया मुकाम, अब तक मिली 1.5 लाख बुकिंग
सितंबर 2015 में लॉन्च हुई मशहूर हैचबैक कार रेनो क्विड ने एक नया मुकाम हासिल किया है। अब तक इस कार को 1.5 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
हाइलाइट्स
सितंबर 2015 में लॉन्च हुई मशहूर हैचबैक कार रेनो क्विड ने एक नया मुकाम हासिल किया है। अब तक इस कार को 1.5 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इस एंट्री-लेवल हैचबैक को लॉन्च हुए अभी एक साल भी नहीं हुए हैं और ऐसे में इस मुकाम तक पहुंचना कार की सफलता को दर्शाता है। इस कार की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसका वेटिंग टाइम 4 से 6 महीने का हो गया है।
वेटिंग टाइम को कम करने के लिए कंपनी ने रेनो क्विड का प्रोडक्शन हर महीने 10,000 यूनिट तक बढ़ा दिया है। रेनो क्विड कई शानदार फीचर्स से लैस है जिसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, पावर विंडो, इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी, ऑक्स-इनपुट पोर्ट और स्पीज सेंसिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कंपनी इस कार के साथ 50,000 किलोमीटर/ 2 साल का मेंटेनेंस पॉलिसी और 2 साल तक रोड साइड असिस्टेंस भी मुहैया करा रही है। इस कार को 98 फीसदी भारत में तैयार किया गया है। इस कार में 800 सीसी पेट्रोल इंजन लगाया गया है जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 54 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा कार का माइलेज भी 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
कंपनी जल्द ही रेने क्विड के दो नए वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें एक 1.0-लीटर इंजन वेरिएंट और एक ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) वेरिएंट शामिल है। इन दोनों वेरिएंट को इसी साल त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है।
वेटिंग टाइम को कम करने के लिए कंपनी ने रेनो क्विड का प्रोडक्शन हर महीने 10,000 यूनिट तक बढ़ा दिया है। रेनो क्विड कई शानदार फीचर्स से लैस है जिसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर, पावर विंडो, इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी, ऑक्स-इनपुट पोर्ट और स्पीज सेंसिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कंपनी इस कार के साथ 50,000 किलोमीटर/ 2 साल का मेंटेनेंस पॉलिसी और 2 साल तक रोड साइड असिस्टेंस भी मुहैया करा रही है। इस कार को 98 फीसदी भारत में तैयार किया गया है। इस कार में 800 सीसी पेट्रोल इंजन लगाया गया है जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 54 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा कार का माइलेज भी 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
कंपनी जल्द ही रेने क्विड के दो नए वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें एक 1.0-लीटर इंजन वेरिएंट और एक ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) वेरिएंट शामिल है। इन दोनों वेरिएंट को इसी साल त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है।
Last Updated on July 11, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.