रिवोल्ट RV 400 इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल भारत में लॉन्च, Rs. 2,999 से पेमेंट प्लान शुरू
हाइलाइट्स
रिवोल्ट Intelicorp ने भारत में अपनी पहली इलैक्ट्रिक मोटरसाइकल रिवोल्ट RV 400 लॉन्च कर दी है जिसे देश की पहली Artificial Intelligence वाली बाइक बताया जा रहा है. रिवोल्ट RV 400 e-मोटरसाइकल सामान्य 125cc मोटरसाइकल से मुकाबला करेगी और ये कंपनी की Flagship मोटरसाइकल है. RV 400 लॉन्च करने के साथ कंपनी ने नई Entry-Level RV 300 भी पेश की है जो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक बन गई है. इन दोनों बाइक्स को पेमेंट प्लान के साथ भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें RV 300 के लिए 2,999 रुपए प्रतिमाह और RV 400 के बेस मॉडल के लिए 3,499 रुपए, वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए 3,999 रुपए प्रतिमाह 37 महीने तक चुकाने होंगे. इन किश्तों को जोड़ें तो RV 300 की कीमत 1 लाख 11 हज़ार रुपए और RV 400 की कीमत 1 लाख 48 हज़ार रुपए होती है.
रिवोल्ट RV 400 में Embedded 4G LTE सिम लगाई गई है जो बाइक को Internet और Cloud Connect फीचर मुहैया कराती है. बाइक में जो लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है वो ARAI के अनुसार सिंगल चार्ज में 156 किमी रेन्ज वाली है और इसकी बैटरी चार घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है. इस रिमूवेबल बैटरी को घर और दफ्तर में आसानी से चार्ज किया जा सकता है. 3 किवा इलैक्ट्रिक बैटरी पलक झपकते ही 200 Nm टॉर्क बाइक को सप्लाई करती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है. कंपनी RV 400 के साथ Unlimited वॉरंटी उपलब्ध करा रही है.
नई रिवोल्ट RV400 एक स्मार्ट मोटरसाइकल है और इसमें कनेक्टेड तकनीक की रेन्ज के साथ AI इनेबल्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. हाल में हमने नई ऐसे कनेक्टेड फीचर्स कारों में देखे हैं जो इस बाइक में मुहैया कराए गए हैं, यहां तक कि रिवोल्ट RV400 में एंबेडेड 4G LTE सिम दी गई है जो बाइक में दिए गए इंटरनेट से चलने वाले को चलाएगी. इस फीचर को रिवोल्ट की ऐप से इस्तेमाल किया जा सकता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनों में ही चलाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें : 2019 TVS अपाचे RTR 200 FI E100 भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.2 लाख
रिवोल्ट RV400 में उपलब्ध कराए गए बहुत सारे फीचर्स में से कुछ अहम फीचर्स में मैप गाइड के साथ बाइक लोकेशन, मैप पर बैटरी चार्ज और एस्टिमेटेड रेन्ज की हालिया जानकारी, जिओ-फेसिंग, लोकेशन पर बैटरी मंगवाना, सबसे नज़दीकी बैटरी स्वैप करने की जगह, ब्ल्यूटूथ के ज़रिए बाइक स्टार्ट/स्टॉप करना, डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए स्पेस, बाइक लोकेशन शेयर करना, बैटरी बदलने के आद ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था और इन सभी को ओवर दी एयर द्वारा अपडेट किया जाना शामिल है.