carandbike logo

रिवोल्ट RV400 स्टेल्थ ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 1.50 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Revolt RV400 Stealth Black Edition Launched At Rs 1.50 Lakh
लिमिटेड-एडिशन RV400 की कीमत मानक मोटरसाइकिल से लगभग ₹5,000 अधिक है और इसमें मानक मॉडल की तुलना में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2023

हाइलाइट्स

    रिवोल्ट मोटर्स ने नई RV400 स्टील्थ ब्लैक लिमिटेड-एडिशन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम, चार्जर सहित) है. खास वैरिएंट ब्रांड की छठी वर्षगांठ का जश्न मना रहा है और इसकी कीमत मानक बाइक से लगभग ₹5,000 अधिक है. स्पेशल वैरिएंट में अतिरिक्त प्रीमियम गहरे रंग के एलिमेंट्स, सस्पेंशन के लिए नए रंग फ़िनिश और कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज़ मिलती हैं. रिवोल्ट ने कहा है कि मॉडल सीमित संख्या में उपलब्ध होगा, जिसकी डिलेवरी अक्टूबर 2023 में शुरू होगी.

     

    यह भी पढ़ें: रिवोल्ट RV400 अब फ्लिपकार्ट पर भी हो सकेगी बुक

     

    मोटरसाइकिल में परिवर्तन केवल दिखने में किये गए हैं, किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं हुआ है. मानक कॉस्मिक ब्लैक की तुलना में, स्टील्थ ब्लैक में अतिरिक्त काले तत्व जैसे रियर स्विंगआर्म, रियर ग्रैब हैंडल और मोटरसाइकिल के फ्रेम के हिस्से मिलते हैं. यहां तक ​​कि हैंडलबार पर क्रोम ट्रिमिंग भी काली कर दी गई है.

    Revolt RV 400 Stealth Black 1

    मोटरसाइकिल के रियर सस्पेंशन पीले रंग में दिया गया है अगले सस्पेंशन को सुनहरे रंग में रंगा गया है. स्पेशल एडिशन में एक छोटी फ्लाईस्क्रीन भी मिलती है.

     

    अन्य चीज़ों में मोटरसाइकिल मानक RV400 जैसी ही है. आपको अभी भी 3 किलोवाट मिड-ड्राइव मोटर के साथ वही 3.24 kWh बैटरी पैक मिलता है. रिवोल्ट का कहना है कि राइड मोड के आधार पर मोटरसाइकिल की रेंज 150 किमी तक है और फुल चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लगता है.

     

    रिवोल्ट RV400 HOP OXO और टॉर्क क्रेटॉस R जैसी अन्य इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के मुकाबले करती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल