रिवोल्ट RV400 स्टेल्थ ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 1.50 लाख
हाइलाइट्स
रिवोल्ट मोटर्स ने नई RV400 स्टील्थ ब्लैक लिमिटेड-एडिशन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम, चार्जर सहित) है. खास वैरिएंट ब्रांड की छठी वर्षगांठ का जश्न मना रहा है और इसकी कीमत मानक बाइक से लगभग ₹5,000 अधिक है. स्पेशल वैरिएंट में अतिरिक्त प्रीमियम गहरे रंग के एलिमेंट्स, सस्पेंशन के लिए नए रंग फ़िनिश और कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज़ मिलती हैं. रिवोल्ट ने कहा है कि मॉडल सीमित संख्या में उपलब्ध होगा, जिसकी डिलेवरी अक्टूबर 2023 में शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: रिवोल्ट RV400 अब फ्लिपकार्ट पर भी हो सकेगी बुक
मोटरसाइकिल में परिवर्तन केवल दिखने में किये गए हैं, किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं हुआ है. मानक कॉस्मिक ब्लैक की तुलना में, स्टील्थ ब्लैक में अतिरिक्त काले तत्व जैसे रियर स्विंगआर्म, रियर ग्रैब हैंडल और मोटरसाइकिल के फ्रेम के हिस्से मिलते हैं. यहां तक कि हैंडलबार पर क्रोम ट्रिमिंग भी काली कर दी गई है.
मोटरसाइकिल के रियर सस्पेंशन पीले रंग में दिया गया है अगले सस्पेंशन को सुनहरे रंग में रंगा गया है. स्पेशल एडिशन में एक छोटी फ्लाईस्क्रीन भी मिलती है.
अन्य चीज़ों में मोटरसाइकिल मानक RV400 जैसी ही है. आपको अभी भी 3 किलोवाट मिड-ड्राइव मोटर के साथ वही 3.24 kWh बैटरी पैक मिलता है. रिवोल्ट का कहना है कि राइड मोड के आधार पर मोटरसाइकिल की रेंज 150 किमी तक है और फुल चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लगता है.
रिवोल्ट RV400 HOP OXO और टॉर्क क्रेटॉस R जैसी अन्य इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के मुकाबले करती है.
Last Updated on August 23, 2023