carandbike logo

रिवोल्ट मोटर्स ने तामिलनाडू के मदुरै में खोला नया शोरूम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Revolt Strengthens Retail Footprint, Opens New Store In Madurai
दक्षिण भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए रिवोल्ट मोटर्स कोयंबटूर और विजयवाड़ा में दो और रीटेल स्टोर खोलेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 13, 2021

हाइलाइट्स

    रिवोल्ट मोटर्स ने तमिलनाडु के मदुरै में अपना नया स्टोर खोलकर दक्षिण भारत में अपनी पहुंच को मजबूत किया है. यह मदुरै में कंपनी का पहला स्टोर और देश भर में 17वां रिटेल स्टोर है. कंपनी के मुताबिक, दक्षिण भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए वह कोयंबटूर और विजयवाड़ा में दो और रिटेल स्टोर खोलेगी. तमिलनाडु सरकार इलेक्ट्रिक वाहन को प्रोत्साहन भी दे रही है, जिसमें वाहन बिक्री पर भुगतान किए गए राज्य जीएसटी की वापसी से लेकर प्लांट्स के लिए बिजली कर से छूट और भूमि लागत पर 15-25 प्रतिशत की सब्सिडी शामिल है.

    c5m0hekc

    रिवोल्ट की योजना 2022 की शुरुआत तक पूरे भारत के 50 से अधिक शहरों में शोरूम शुरू करने की है.

    राज्य में 2022 तक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटर वाहन करों से पूर्ण छूट है, साथ ही प्रमुख ऑटो प्लांट्स और स्थानों में ईवी पार्कों का निर्माण भी कआ जा रहा है. आंध्र प्रदेश सरकार ने भी राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से अपनाने के लिए कई नीतियां पेश की हैं. राज्य सरकार ग्राहकों के लिए विभिन्न सब्सिडी देती है जैसे नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100% रोड टैक्स छूट. आंध्र प्रदेश की ईवी नीति इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के हर पहलू का समर्थन करती है और ईवी को अपनाने में तेजी लाने पर केंद्रित है.

    यह भी पढ़ें: रिवोल्ट मोटर्स ने पूर्वी कोलकाता में खोला नया शोरूम, पूर्वी भारतीय बाजार में किया प्रवेश

    बढ़ती ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए, रिवोल्ट मोटर्स ने 2022 की शुरुआत में चंडीगढ़, लखनऊ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित भारत के 50 से अधिक नए शहरों में प्रवेश करके अपने बिक्री नेटवर्क और उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बनाई है.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 12, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल