BMW ग्रुप इंडिया के CEO रुद्रतेज ‘रूडी’ सिंह का निधन
हाइलाइट्स
ऑटो जगत से एक बहुत दुःखद खबर आई है जिसमें BMW ग्रुप के प्रेसिडेंट और सीईओ रुद्रतेज सिंह के निधन की बात बताई गई है. BMW इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए इस निधन की जानकारी दी है. रुद्रतेज सिंह के निधन की वजह पर अबतक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. 1 अगस्त 2019 को रुद्रतेज सिंह ने BMW ग्रुप इंडिया के साथ काम शुरू किया था. नीतियों को बनाने और बदलने को लेकर उनका जो नज़रिया था, उसने दमदार मुकाबले वाले इस माहौल में भी BMW इंडिया की सफलता में बड़ा योगदान दिया.
कंपनी ने इस बयान में रुद्रतेज सिंह के निधन को बहुत बड़ी क्षति बताया है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में BMW ग्रुप इंडिया के सेल्स डायरेक्टर मिहिर दयाल भी कैंसर से अपनी जंग हारे हैं. दुःख की इस घड़ी में कार एंड बाइक का हर सदस्य रूडी के परिवार और उनके चाहने वालों का सम्बल बनाए रखने की प्रार्थना करता है. रूडी एक बहुत अच्छे गोल्फ प्लेयर होने के साथ-साथ मोटरसाइकल के शौकीन भी थे जिसके लिए उन्होंने BMW आर नाइन टी खरीदी थी. विनम्र स्वभाव के इस व्यक्ति ने शांत रहकर बहुत सी निर्णायक भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने 2020 की पहली तिमाही में 2,482 वाहनों की डिलीवरी की
25 साल से भी ज़्यादा के अपने अनुभव में रुद्रतेज ने ऑटोमोबाइल जगत में कई लीडरशिप वाले पदों का निर्वहन किया, इनमें रॉयल एनफील्ड के ग्लोबल प्रेसिडेंट के बाद उन्होंने BMW ग्रुप इंडिया का पदभार संभाला. रॉयल एनफील्ड में आने से पहले रूडी एफएमसीजी सैक्टर में थे और भारत में यूनीलीवर के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में उन्होंने 16 साल बिताए. रुद्रतेज सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी ये ग्रेजुएशन किया है और मार्केटिंग और फायनेंस में एमबीए गाज़ियाबाद के लिए इंस्टिट्यूट और मैनेजमेंट टैक्नोलॉजी को चुना.