सेमीकंडक्टर चिप की तंगी से प्रभावित हुआ महिंद्रा का उत्पादन, समय पर शुरू होगी XUV700 की बुकिंग
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत के चलते सितंबर 2021 में वाहनों का उत्पादन 20-25 प्रतिशत गिराने का अनुमान लगाया है. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में भारतीय वाहन निर्माता ने बताया है कि कंपनी अपने प्लांट में करीब 7 दिन के लिए उत्पादन बंद रखने वाली है. महिंद्रा का कहना है कि उत्पादन में कमी आने से कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा दोनों प्रभावित होंगे. कंपनी ने यह भी बताया है कि XUV700 के उत्पादन बढ़ाने और लॉन्च प्लान पर पूर्ज़े की तंगी का कोई असर नहीं होगा. महिंद्रा ने आगे बताया कि ट्रैक्टर ऑपरेशंस, निर्यात, ट्रक और बस व्यापार के अलावा तीन-पहिया उत्पादन पर इस तंगी का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इससे पहले मारुति सुज़ुकी ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते सितंबर में कंपनी अपने हरियाणा और गुजरात प्लांट में उत्पादन रोक सकती है. दुनियाभर के वाहन निर्माता सेमीकंडक्टर चिप की भारी कमी से जूझ रहे हैं और कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में तगड़े मुकाबले के चलते आगे भी वाहन निर्माताओं को सेमीकंडक्टर चिप हासिल करने में समस्याओं का सामाना करना पड़ सकता है. महिंद्रा ने भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई XUV700 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 11.99 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें : टोक्यो पैरालिंपिक 2020: महिंद्रा स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा को देगी एक ख़ास एसयूवी
फिलहाल कंपनी ने भारत में XUV700 के चुनिंदा वेरिएंट्स ही लॉन्च किए हैं. महिंद्रा की ओर से अब यह सबसे महंगी एसयूवी है जिसने बाज़ार में एक्सयूवी500 की जगह ली है. नई कार के साथ 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन दिया गया है जो दो किस्म की ट्यूनिंग में आता है. कंपनी ने इस एसयूवी को 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के विकल्प दिए हैं. XUV700 दो सीरीज़ - एमएक्स और ऐड्रीनोएक्स -एएक्स- में पेश की गई है जिसमें पहली सीरीज़ को 3 वेरिएंट्स - एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 में लॉन्च किया गया है.