carandbike logo

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 30,000 से ज़्यादा बुकिंग, जानें क्या है रेन्ज

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Simple One Electric Scooter Receives Over 30000 Pre Bookings
रु 1,947 के साथ सिंपल वन की बुकिंग जारी हैं जो इसी साल से ग्राहकों को सौंपी जाने लगेगी. कंपनी 13 राज्यों के 75 शहरों में जल्द ही कामकाज शुरू करेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 24, 2021

हाइलाइट्स

    बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता सिंपल ऐनर्जी ने कुछ दिन पहले ही सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च की है और अब कंपनी ने बताया है कि इसके लिए 30,000 से ज़्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. रु 1,947 के साथ सिंपल वन की बुकिंग्स जारी हैं जिसे इसी साल से ग्राहकों को सौंपा जाने लगेगा. कंपनी अगले कुछ महीनों में 13 राज्यों के 75 शहरों में कामकाज शुरू करेगी. देशभर के ग्राहक सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं और सिंपल ऐनर्जी की मानें तो अगले साल तक कंपनी 175 शहरों में ईवी की बिक्री शुरू कर देगी. सिंपल ऐनर्जी ने 15 अगस्त को ही नई ई-स्कूटर से पर्दा हटाया है जिसके लिए ग्राहकों की दमदार प्रतिक्रिया कंपनी को मिली है और ई-स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत रु 1.10 लाख तय की गई है.

    jkauoq68ई-स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत रु 1.10 लाख तय की गई है

    सिंपल वन को ईको मोड में 203 किमी तक चलाए जा सकने का दावा किया गया है जो इसे सबसे ज़्यादा रेन्ज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है. इसके साथ 4.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 72 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. सिंपल वन की अधिकतम रफ्तार 105 किमी प्रति घंटा है. सिंपल ऐनर्जी ने पुष्टि की है कि 3 साल की वारंटी वाहन और बैटरी दोनों पर दी जा रही है. सिर्फ 2.9 सेकंड में यह 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. सिंपल वन में लगी मोटर 72 एनएम पीक टॉर्क और 4.5 किलोवाट ताकत बनाती है, वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल भार 110 किग्रा है और 30 लीटर बूट स्पेस के साथ स्कूटर आई है.

    ev8vnuksसिंपल वन को ईको मोड में 203 किमी तक चलाए जाने का दावा किया गया है

    सिंपल वन एक कनेक्टेड स्कूटर है जो 4जी के साथ आई है और इसके साथ 4 राइडिंग मोड्स - ईको, राइड, डैश और सॉनिक दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल 7-इंच टचस्क्रीन पैनल से किया जाएगा. स्कूटर में मिले फीचर्स की लिस्ट लंबी है जिनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जिओ फैंसिंग, ओवर-दी-एयर अपडेट्स, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूज़िक कंट्रोल ऐक्सेस और जुड़े हुए स्मार्टफोन से कॉल कंट्रोल, रिमोट टेलिमैटिक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने सिंपल लूप चार्जिंग नेटवर्क भी लॉन्च किया है जिसमें पब्लिक चार्जिंग के साथ घरेलू चार्जिंग शामिल हैं. कंपनी भारत के 13 शहरों में 300 से ज़्यादा चार्जिंग स्टेशन अगले 7 महीने में लगाने वाली है.

    ये भी पढ़ें : ओकिनावा ओकि100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ

    सिंपल वन के साथ 7 किलोग्राम का अलग होने वाला बैटरी पैक दिया गया है जिसे 15 एंपियर के सॉकेट द्वारा चार्ज किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्यूबलर स्टील चेसिस के साथ अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंश दिए हैं. ब्रेकिंग पर नज़र डालें तो अगले पहिये में 200 मिमी और पिछले पहिये में 180 मिमी के डिस्क दिए गए हैं. सिंपल ऐनर्जी ने एकसाथ कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है. हर राज्य में कंपनी कम से कम एक ऐक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल