स्कोडा इंडिया ने ऑक्टाविया के 539 यूनिट को रिकॉल किया
स्कोडा ने अपनी प्रीमियम सेडान ऑक्टाविया के 539 यूनिट को रिकॉल किया है। इन कारों के रियर डोर के मैनुअल चाइल्ड लॉक में खराबी की शिकायत पाई गई थी।
हाइलाइट्स
- स्कोडा इंडिया ने ऑक्टाविया के 539 यूनिट को रिकॉल किया।
- इन कारों को नवंबर 2015 से लेकर अप्रैल 2016 के बीच तैयार किया गया है।
- स्कोडा इसके लिए ग्राहकों से संपर्क कर रही है।
स्कोडा ने अपनी प्रीमियम सेडान ऑक्टाविया के 539 यूनिट को रिकॉल किया है। इन कारों के रियर डोर के मैनुअल चाइल्ड लॉक में खराबी की शिकायत पाई गई थी।
स्कोडा इंडिया ने एक बयान जारी कर ये कहा है कि वापस मंगाई गई कारों में वो कारें शामिल हैं जिन्हें नवंबर 2015 से लेकर अप्रैल 2016 के बीच तैयार किया गया है। इस खराबी को दूर करने के लिए स्कोडा इंडिया ने उन ग्राहकों से संपर्क किया है। कंपनी का कहना है कि इस शिकायत को सिर्फ 12 मिनट में ठीक कर लिया जाएगा।
इस खराबी को दूर करने के लिए कंपनी ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लेगी। स्कोडा ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि अब से कंपनी की सभी कारों में 4 साल/1,0000 किलोमीटर की वारंटी मुहैया कराएगी। इसके अलावा कंपनी 4 साल तक को रोड असिस्टेंस भी मुहैया कराएगी।
फिलहाल, भारत में कंपनी स्कोडा रैपिड, स्कोडा येति और स्कोडा सुपर्ब की बिक्री करती है। स्कोडा ऑक्टाविया की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 16.58 लाख रुपये से लेकर 22.41 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
स्कोडा इंडिया ने एक बयान जारी कर ये कहा है कि वापस मंगाई गई कारों में वो कारें शामिल हैं जिन्हें नवंबर 2015 से लेकर अप्रैल 2016 के बीच तैयार किया गया है। इस खराबी को दूर करने के लिए स्कोडा इंडिया ने उन ग्राहकों से संपर्क किया है। कंपनी का कहना है कि इस शिकायत को सिर्फ 12 मिनट में ठीक कर लिया जाएगा।
इस खराबी को दूर करने के लिए कंपनी ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लेगी। स्कोडा ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि अब से कंपनी की सभी कारों में 4 साल/1,0000 किलोमीटर की वारंटी मुहैया कराएगी। इसके अलावा कंपनी 4 साल तक को रोड असिस्टेंस भी मुहैया कराएगी।
फिलहाल, भारत में कंपनी स्कोडा रैपिड, स्कोडा येति और स्कोडा सुपर्ब की बिक्री करती है। स्कोडा ऑक्टाविया की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 16.58 लाख रुपये से लेकर 22.41 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.