carandbike logo

स्टड्स ने भारत में लॉन्च किया नया थंडर डी6 डेकोर हेलमेट, कीमत Rs. 1,795

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Studds Launches New Thunder D6 Decor Helmet In India
स्टड्स थंडर डी6 डेकोर पूरी तरह चेहरे को ढंकने वाला हेलमेट है जिसे एयरोडायनामिक्स के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 16, 2020

हाइलाइट्स

    बिक्री में दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता स्टड्स ने भारत में नया हेलमेट लॉन्च किया है जिसका नाम थंडर डी6 डेकोर रखा गया है. इस हेलमेट की कीमत रु 1,795 है. थंडर डी6 डेकोर पूरी तरह चेहरे को ढंकने वाला हेलमेट है जिसे एयरोडायनामिक्स के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है और मिरर फिनिश वाले वायज़र के साथ बड़ी टक्कर से बचाने वाले बाहरी हिस्से और यूवी से बचाने वाले पेन्ट के साथ पेश किया गया है. हेलमेट में हवा के आने-जाने की व्यवस्था भी की गई है और गर्म हवा की निकासी के लिए पिछले हिस्से में एग्ज़्हॉस्ट दिया गया है.

    5dba15rkहेलमेट में हवा के आने-जाने की व्यवस्था भी की गई है

    स्टड्स का थंडर डी6 डेकोर हेलमेट 8 रंगों में उपलब्ध कराया गया है जिसमें बेस मैट ब्लैक के साथ ऑरेंज, येल्लो, रैड, ब्लू और बेस ब्लैक के साथ ऑरेंज, व्हाइट, येल्लो और रैड शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि यूवी से बचाने वाले पेन्ट से हेलमेट का रंग जल्दी नहीं उतरता और यह लंबे समय तक बेहतर फिनिश और शानदार रंग में बना रहता है. कंपनी ने इस हेलमेट को तीन आकार, मीडियम, लार्ज और ऐक्स्ट्रा लार्ज में उपलब्ध कराया है.

    ये भी पढ़ें : सरकार ने दोपहिया वाहनों के हेलमेट के लिए नए मानकों का ऐलान किया

    कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया आखरी हेलमेट अर्बन सुपर था. यह एक ओपन फेस हेलमेट है और इसकी कीमत रु 1,050 है. इस हेलमेट को दो मूलभूत आकार - लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज में उपलब्ध कराया गया है. यह हेलमेट 8 अलग रंगों में पेश किया गया है जिनमें सफेद के साथ काली पट्टी, मैट ब्लैक के साथ काली पट्टी, गन ग्रे मैट के साथ काली पट्टी, चैरी रैड के साथ काली पट्टी, काले रंग के साथ काली पट्टी, फ्लेम ब्लू के साथ काली पट्टी और मैट ब्लू के साथ काली पट्टी शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल