सुज़ुकी ने भारत में बढ़ाई जिक्सर 250 रेन्ज की कीमत, Rs. 2,073 का इज़ाफा हुआ
हाइलाइट्स
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने जिक्सर 250 और जिक्सर SF 250 मोटरसाइकिल की कीमतों में फिर से इज़ाफा किया है, कंपनी ने पिछले साल जुलाई में ही बाइकों की कीमत करीब रु 2,000 बढ़ाई गई थी. अब कंपनी ने सभी मॉडल की कीमत रु 2,073 बढ़ा दी है. सुज़ुकी जिक्सर 250 की दिल्ली में नई एक्सशोरूम कीमत रु 1,67,700 हो गई है, वहीं सुज़ुकी जिक्सर SF 250 की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत बढ़कर रु 1,78,400 हो गई है. इसके अलावा सुज़ुकी ने जिक्सर SF 250 मोटोजीपी एडिशन की कीमत रु 1,79,200 तय की है. कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा कंपनी ने बाइक के फीचर्स अथवा इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है.
सुज़ुकी टू-व्हीलर्स ने बाइक के सभी मॉडल्स की कीमत में रु 2,073 का इज़ाफा किया है. सुज़ुकी की दोनों मोटरसाइकिल जिक्सर 250 और जिक्सर SF 250 के साथ एक जैर 249सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एसओएचसी इंजन दिया गया है. ये इंजन 9300 आरपीएम पर 26 बीएचपी पावर और 7300 आरपीएम पर 22.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और इसके साथ सुज़ुकी की ऑयल कूलिंग सिस्टम तकनीक दी है जिससे स्मूद एक्सेलरेशन, हाई आउटपुट और कम इंधन खपत का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें : सुज़ुकी इंट्रूडर की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की गई
लुक की बात करें तो बाइक लगभग पिछले मॉडल के समान ही है और फीचर्स के मामले में ये बाइक एलईडी हैडलैप, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्रोम टिप्ड डुअल-पोर्ट मफलर, स्प्लिट सीट्स और डुअल-चैनल एबीएस के साथ आई है. जिक्सर 250 के साथ जहां चौड़ हैंडलबार दिया गया है, वहीं जिक्सर SF 250 स्पोर्टी लो-सेट हैंडलबार, फुल फेयरिंग और विडशील्ड के साथ आई है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. दोनों बाइक्स को 17-इंच के व्हील्स दिए गए हैं और दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं.